नई दिल्ली। देश की जानी-मानी टू-ह्वीलर बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) लंबे समय से एक ऐसी बाइक निकालने की तैयारी कर रही थी जो कीमत में कम और माइलेज में बेमिसाल हो। अब होंडा की बाइकों को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी आ गई है। होंडा कंपनी ने आनेवाली बजट बाइक जो कंप्यूटराइज्ड है उसका ऑफिशियल टीज़र लॉन्च किया है। टीजर देख कर ये आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमिंगअप बाइक 100 सीसी सेग्मेंट में होगी, इससे पहले कंपनी ने बताया भी था कि इस सेग्मेंट में वह अपनी नई बाइक लाएगी।
होंडा की आने वाली नई बाइक का जो टीज़र रिलीज हुआ है वह 30 सेकेंड का है, और टीजर में बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल इस बाइक की और कंपनी की खूबियों को बता रहे हैं। जिमी कहते हैं कि, “आ रही है होंडा की सौ, Honda के भरोसे के साथ। जो ज्यादा चले और ज्यादा टिके।” जानकारों का अनुमान है कि होंडा की आने वाली ये बाइक लोगों के बज़ट में होगी और खरीदने के बाद भी लोगों के जेब का खयाल रखते हुए शानदार माइलेज देगी।
आपको बतादें देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जितनी भी बाइकें हैं वे सभी 100cc सेग्मेंट में हैं। इस रेज में हीरो कंपनी की स्प्लेंडर बाजार में धूम मचा रही है। अब होंडा कंपनी की कमिंगअप कंप्यूटराइज्ड बाइक का मुकाबला Splendor Plus से होगा। यदि होंडा के पोर्टफोलियो को देखें तो कम्यूटर सेग्मेंट में CD 110 Deluxe और SP 125 और Shine जैसी बाइकें हैं। इस सेगमेंट के ग्राहक बाजार में सबसे ज्यादा हैं।
यदि इस सेगमेंट की बाइकों की कीमत को देखें तो Honda CD110 Dream Deluxe बाइक सबसे किफायती है। इस बाइक की (दिल्ली, एक्स-शोरूम) कीमत 71,133 रुपये है। होंडा कंपनी की इस बाइक में 109.51 cc क्षमता का इंजन दिया गया है, जो 8.7 bhp की पावर और 9.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हो सकता है क कंपनी इसी इंजन को आने वाली बाइक में उपयोग करे। यदि इस इंजन के माइलेज को देखें तो ये इंजन 60 से 65 किलोमीटर तक का एवरेज दे सकते हैं। पर एक्सपर्ट का मानना है कि बाइक का माइलेज रोड की कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर भी निर्भर करता है।