NIU Mavericks NQi Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तो बाइक और गाड़ियों के दुनिया में तहलका मचा रखा है. अभी हाल ही में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली चाइनीज कंपनी NIU ने अपना एक बहुत ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर NIU Mavericks NQi लॉन्च किया जा रहा है। सबसे अच्छी बात तो ये है की इस स्कूटर को बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में जो7.5 किलोमीटर तक चल सकता है. ये बहुत ही टिकाऊ स्कूटर है. इसके फीचर्स तो ऐसे है जो आपको हैरान कर देंगे. बात कीमत की करें तो ये स्कूटर बहुत ही कम कीमत में मिल जाएगा. ये स्कूटर चीन में लॉन्च हो गया है.

NIU Mavericks NQi इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

इस NIU Mavericks NQi सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही अफॉर्डेबल टूव्हीलर है. इसके कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत 699 युआन है जो इंडियन करेंसी में 8,399 रुपये है।

NIU Mavericks NQi इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे NIU Mavericks NQi इलेक्ट्रिक स्कूटर का वेट मात्र 11 किलोग्राम है और यही इसकी सबसे खास बात है. भले ही इस स्कूटर का वजन 11 किलो ग्राम है जो 80 किलोग्राम तक वजन को धोने में सक्षम है. इस स्कूटर में बच्चों के लिए स्पेशल फीचर्स मिलते है. इसमें आपको यूएसबी और एसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है. इसमें आप म्यूजिक प्ले होता है. आपको इसमें एम्बियंट लाइटिंग भी मिलती है.

इस स्कूटर में आपको कंट्रोल सिस्टम मिलता है. इसमें आपको तीन गियर के ऑप्शन पर मिलते है. इसमें आपको ऑग्जिलरी व्हील्स मिलते है. इसमें आपको स्टेबिलिटी मिलती है. इसमें बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 12V4.5A लेड एसिड बैटरी दी जाती है. ये स्कूटर 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ता है. इस स्कूटर में आपको चार्ज करने के लिए 7.5 किलोमीटर यानी की 90 मिनट तक चलता है.