आपको बता दें की हालही में मारुती सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2024 के लिए अपनी बिक्री का खुलासा किया है। बिक्री की जो रिपोर्ट सामने आई है। उससे यह पता लगा है की कंपनी ने ताबड़तोड़ बिक्री की है। जिससे कंपनी को काफी ज्यादा लाभ हुआ है। आपको बता दें की यह लाभ अर्टिगा, वरेजा तथा ग्रेंड विटारा जैसी गाड़ियों की काफी बिक्री के कारण हुआ है। कंपनी की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पिछले माह 166802 यूनिट की सेल की है। जो की जनवरी 2023 में बेचीं गई 147348 यूनिटों से अधिक हैं।

इतनी हुई कुल बिक्री

कंपनी की बिक्री की बात करें तो बता दें की कंपनी की कुल बिक्री घरेलू तथा निर्यात में कुल 199364 यूनिट रहीं हैं। यह कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। इसमें से 170214 यूनिट की बिक्री भारत में हुई है। जब की 5229 यूनिट ओईएम को सेल की गई हैं तथा 23921 यूनिट का निर्यात किया गया है।

जनवरी में हुई इतनी यूनिट की बिक्री

आपको बता दें की मारुती की ऑल्टो तथा s-प्रेसों की बिक्री काफी समय से अच्छी नहीं चल रही है। इनकी बिक्री जनवरी 2024 में घटकर 15849 यूनिट हो चुकी है। जो की जनवरी 2023 में बेचीं गई 25446 यूनिट से कम थी। अप्रैल-जनवरी 2024 की सामान अवधि की बात करें तो बता दें की इस दौरान 199454 यूनिट से ज्यादा की बिक्री दर्ज की गई।

कॉम्पेक्ट सेगमेंट में बिक्री हुई अधिक

मारुती ने कॉम्पेक्ट सेगमेंट में बेलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस जैसे मॉडल्स की खूब बिक्री की है। इनकी बिक्री 2024 में सालाना आधार पर बढ़कर 76533 यूनिट हो गई है। जो की जनवरी 2023 में बेचीं गई 73840 यूनिट से ज्यादा है। आपको बता दें की यूटिलिटी सेगमेंट में भी कंपनी ने काफी ज्यादा बिक्री दर्ज की है। इस सेगमेंट की जिम्नी, s-क्रास, XL6 अदि गाड़ियां शामिल हैं। इनकी बिक्री जनवरी 2024 में बढ़कर 62038 यूनिट हो चुकी है। जो की जनवरी 2023 में ची गई 35353 यूनिट से अधिक थी।

ईको वैन की बढ़ी डिमांड

आपको बता दें की ईको वैन की बिक्री में भी काफी सुधार देखा गया है। जो की जनवरी 2024 मेंम सेल 11709 यूनिट से बढ़कर 1209 यूनिट तक पहुँच गई है। जनवरी 2024 में घरेलू बाजार में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल की संख्या अब 166809 यूनिट तक पहुंच गई है। जो की जनवरी में सेल की गई 147348 यूनिट से अधिक है।