नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में इस समय हर युवाओं की पहली पसंद क्रूजर बाइक बनी हुई है। जिसके चलते मार्केट में इसकी जबरदस्त डिमांड है। कई बड़ी दिग्गज कपंनियां भी अपने यूजर्स की पसंद को देखते हुए शानदार फीचर्स की क्रूजर बाइक को मार्केट में उतार रही है। जिसके बीच इन दिनों होंडा मोटर्स की ओर से पेश की गई Honda Hness CB350 क्रूजर बाइक का बोलबाला मार्केट में ज्यादा देखने को मिल रहा है। नए साल पर यदि आप कम कीमत में इस तगड़ी क्रूजर बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो सिर्फ 41,971 की डाउन पेमेंट देकर इसे अपना बना सकते है। आइए जानते है इसके फाइनेंस प्लान के बारे में..

Honda Hness CB350 के कीमत

Honda Hness CB350 के कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक से काफी कम है। इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत मात्र 2.009 लाख रुपए से ही शुरू होती है।यदि आप इसे कम कीमत में लेना चाहते है तो इसके लिए कपंनी ने फाइनेंस प्लान की सुविदा भी रखी है। जिसके तहत  बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर तीन वर्ष के लिए लोन ऑफर कर रहा है। इसके लिए आपको पहले मात्र 41,971 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी। और 36 महीना तक हर महीने मात्र 4,414 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर बैंक में जमा करनी होगी।

Honda Hness CB350 के परफॉर्मेंस

Honda Hness CB350 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 21 Ps की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में क्षमता रखता है। यह बाइक 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।