Kia Sonet: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों नए फीचर्स की कारें सड़को पर राज कर रही हैं। जिनमें किआ मोटर्स की गाड़ियों ने जबरदस्त जगह बनाई है। कंपनी ने पहले किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के इस मॉडल को पेशकर दूसरी बड़ी कंपनियों को पीछे पछाड़ छोड़ दिया थी। इस कार की धमाकेदार एंट्री होने के बाद से ग्राहकों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी। बाजार में इस कार की काफी कम कीमत होने चलते ग्राहकों का भरपूर प्यार मिला। लेकिन अब कपंनी ने अपनी सस्ती किआ सोनेट एसयूवी (Kia Sonet) को पेश किया है जिसने आते ही सेल्टोस को पछाड़कर बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है। दरअसल कंपनी की किआ सोनेट एसयूवी (Kia Sonet) के सामने लोग Seltos को छोड़ रहे है। इस समय किआ सोनेट एसयूवी (Kia Sonet) सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन चुका है. फरवरी के महिने में इस कार ने जबरदस्त 60 फ़ीसदी का उछाल मारा है।
Kia Best Selling Car
किआ सॉनेट एसयूवी फरवरी माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। फरवरी 2023 में इसकी 9,836 यूनिट्स की ब्रिकी आकी गई। जबकि एक साल पहले फरवरी के माह में इसकी बिक्री सिर्फ 6,154 यूनिट्स रही थीं। इस तरह सॉनेट की बिक्री में 60 फीसदी बढ़ोत्तरी देखी गई है।
वहीं किआ सेल्टोस की बात करें तो फरवरी माह में 2023 में 8,012 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक साल पहले फरवरी में इसकी बिक्री 6,575 यूनिट्स रही थीं। इस तरह सेल्टोस की बिक्री में काफी कमी देखी गई है।
Kia Sonet की कीमत और फीचर्स
किआ सॉनेट की कीमत शोरूम में 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 14.89 लाख रुपए तक जाती हैं। किआ सॉनेट में तीन इंजन दिए गए है: 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120PS/172Nm), 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83PS/115Nm) और 1.5-लीटर डीजल यूनिट (115PS/250Nm) के साथ पेश किया गया हैं.
फीचर्स की बात करें तो सॉनेट टेक्नोलॉजी सिस्टम से लैस है इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी सिंगल-पैन सनरूफ जैसी सुविधाओं के अलावा कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरकूल फ्रंट सीटें और एक एयर प्यूरीफायर दिया गया है। इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon, Mahindra XUV300, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite और Maruti Suzuki Brezza जैसी बड़ी कारों से है।