नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अभी तक सेल्फी को लेकर हुए विवाद से उबर नही पाए है। अब यह मामला एक बड़ा रूप लेकर सामने आ रहा है। इस विवाद की कीपरसन बनी एक्ट्रेस सपना गिल अब बेल पर बाहर आ चुकी हैं। पुलिस की गिरफ्त से बाहर आते ही गुस्साई एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के खिलाफ कई बड़े संगीन आरोप लगाते हुए सख्त कानूनी एक्शन लिया है।

अभिनेत्री ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए उन पर संगीन आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ ने कथित छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जिसके बाद से खिलाड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, बेल पर बाहर आने के बाद सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ मुंबई के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अभिनेत्री ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर पहले झगड़ा करने के लिए उकसाना, मारपीट करने सहित कई आरोप लगाए गए हैं।

सपना गिल ने धारा 154, 326 ए, 326 बी, 354, 354 बी, 370, 370 ए, 376 डीबी, 376 ई, 509 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही एक्ट्रेस ने पृथ्वी और उनके दोस्तों के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर भी सफाई दी है. प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए मुंबई पुलिस को शिकायत दी है।

बता दे कि पिछले सप्ताह एक होटल में सेल्फी लेने को लेकर यह विवाद सामने आया था जिसके बाद शॉ पर किए हमले के सिलसिले में गिल और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. सोमवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गिल को जमानत दे दी।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सपना गिल का कहना है, ‘हमने किसी को ना तो पीटा था, ना ही हमने पैसे मांगा था … या सेल्फी की डिमांड की. हम लोग अपनों के बीच एंजॉय कर रहे थे, इसलिए मेरे दोस्त ने एक वीडियो बनाने की कोशिश की … वे मेरे दोस्त की पिटाई कर रहे थे.’

एएनआई के मुताबिक, सपना के वकील काशिफ अली खान द्वारा सोमवार को दायर अर्जी में कहा गया है कि शॉ ने एक सार्वजनिक स्थान एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ की और ‘घातक हथियार’ से हमला किया. अभिनेत्री ने दावा किया है कि जब वे अपने दोस्त को बचाने गई थीं तब क्रिकेटर ने उनके प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की।