Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोस्ट अवेटेड बाइक शॉटगन 650 बाइक अब लोगों के बीच आ गया है. इसमें फीचर और इंजन दमदार है. इस बाइक की इतनी डिमांड थी की इस बाइक की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होने वाली है. अभी से ही इसकी टक्कर हार्ले डेविडसन से होने वाली है.बात अगर इसकी कीमत की करें तो ₹5 लाख के करीब होने वाली है. चलिए आपको इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.
Royal Enfield Shotgun 650 का लुक
असल में नई लुक के सामने आते ही ग्राहकों के बीच बेचैनी हो गयी है. ये गाड़ी हार्ले डेविडसन स्ट्रीट की तरह ही लगती है. हाँ वो अलग बात है कि यह उससे ज्यादा बल्कि है. अगर इसमें आगे की तरफ गोल एलईडी हेडलैंप्स भी दिए गए हैं. इसके ऊपर आपको विंड शील्ड देखने को भी मिलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में जो टैंक दिया गया है वो टैंक भी राउंड और कर्व शेप का दिए गया है. इन सब के बाद इस बाइक के नीचे की तरफ इसमें ब्लैक ड्यूल एग्जास्ट दिए गए हैं. इस बाइक की क्वालिटी यही खत्मनहीं होती है. बाकी बाइक के मुकाबले इस बाइक के टायर का डाइमेंशन काफी बड़ा है. आपको इसमें दो स्प्लिट सीट दिए गए हैं जिसे आप चाहे तो हटा भी सकते हैं. वैसे ये भी आपकी चॉइस है.
इंजन
अब करते है बात इंजन की. बात अगर इस बाइक में मिलने वाले इंजन की करते है उसके बाद बात करते है उसके पावर की. आपको इसमें 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी की ये इंजन इतना बड़ा है कि असल में इसके पावर के आगे कई कारें भी फेल है. यही नहीं इस इंजन के द्वारा 47 बीएचपी का पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.