Stella Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक का नया स्कूटर लांच हुआ है. आपको बता दें कि इस स्टेला मोटो बज़ कंपनी ने यह नया स्कूटर लॉन्च किया है. इतना ही नहीं यह स्कूटर आपको 4 अलग-अलग कलर्स में मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी इसकी 3 साल की वारंटी भी दे रही है.

स्टेला मोटो बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स : स्टेला के इस Electric Scooter LED टेललाइट्स, एंगल माउंटेड फ्रंट एप्रन, टर्न सिग्नल, फ्लैट फुटरेस्ट,इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म,वन-पीस सीट और पिलर आर्मरेस्ट,सेंट्रल लॉकिंग और पैसेंजर फुटरेस्ट प्लस एलईडी हेडलाइट्स हैं.

इसकी बैटरी की बात की जाए अगर आप इसको एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो यह 90 किलोमीटर की रेंज के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 किलोग्राम प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच जाएगा. इस स्कूटर में 2.16 KWh Lithium or iron बैटरी के साथ 2kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर पेश किया है.

Stella Moto Buzz स्कूटर का प्राइस: आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में 95,000 से शुरुआत है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको 4 कलर्स मिलेंगे जो रेड,ब्राउन, ग्रे और मैट ब्लू है.