अगर आप पुरानी बाइक बेचने जा रहे है और पुरानी बाइक का अच्छा रेट पाना चाहते है। तो आज हम आपको ऐसी टिप्स बताने वाले है। अगर आप उन टिप्स का फ़ॉलो कर लेते है तो आपकी बाइक की तीन गुना प्राइस मिल सकती है। आइये पुरानी बाइक को नई बनाकर बेचने का तरीका जान लेते है।

बाइक को करे साफ़ सुथरी

अपनी पुरानी बाइक को बेचने से पहले बाइक को अच्छे से धो ले। बाइक बाहर और अंदर से धोना जरूरी है। इससे बाइक में जमा हुई सारी गंदगी निकल जायेगी। बाइक को अच्छे से धो ने के बाद बाइक पॉलिश करे। इससे बाइक नये जैसी चमक देने लगेगी।

बाइक के दस्तावेज करें तैयार

किसी पुराने वाहन को बेचने के लिए आरसी बाइक जरूरी होती है। आपके पास भी आपकी पुरानी बाइक की आरसी बुक होगी। अगर बाइक की आरसी बुक गंदी या फटी हुए है तो उसको नई बनवा ले। पुरानी बाइक की आरसी बुक अच्छी होना जरुरी होता है। इसके अलावा सर्विस रिकोर्ड के दस्तावेज या प्रूफ तैयार रखे। आप जिसको पुरानी बाइक बेच रहे है उन्हें यह सर्विस रिकोर्ड प्रूफ दिखाए। इससे लेने वाले को पता चलता है की आपने कई बार बाइक की सर्विस की है आपने बाइक का अच्छे से ध्यान रखा है।

बाइक की खराबी करवाए ठीक

अगर बाइक में कोई भी छोटी मोटी खराबी है। जैसे की सीट या टायर फटे हुए है तो उनको चेंज करवा ले। इसके अलावा बाइक के अंदर के कोई स्पेर पार्ट्स खराब हो चुके है तो वह भी बदलवा दे। बाइक में किसी भी प्रकार की समस्या है तो बेचने से पहले ठीक करवा ले।

बाइक करें वैल्युएशन

पुरानी बाइक किसी एक ही पर्सन को बेचने से बचे। आप अलग-अलग लोगो से बाइक की वैल्युएशन निकलवा सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर बाइक बेचे ऑनलाइन आपको काफी सारे ग्राहक मिल सकते है। इससे बाइक की प्राइस अच्छी मिलने के चांस बनते है।

इन तरीके को अपनाकर आप अपनी बाइक की प्राइस बढ़ा सकते है। इससे आपकी बाइक दो या तीन गुना अधिक प्राइस में सेल हो सकती है।