दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक साइकिल मॉडल के पहले बैच को उपलब्ध किया.जिसके तहत अब ग्राहकों को ₹5,500 तक की सब्सिडी प्राप्त होंगी. राजधानी दिल्ली पहला ऐसा राज्य होगा जिसने साइकिल पर भी सब्सिडी दी. ई साइकिल खरीदने वाले पहले 1000 पैसेंजर को ₹2,000 तक की छूट मिलेगी.यानी इन ग्राहकों को ₹7,500 तक की सब्सिडी प्राप्त होगी.

TOI के तहत, दिल्ली सरकार ने अपनी EV पॉलिसी में इलेक्ट्रिक साइकिल को भी शामिल कर लिया. जिसमें ग्राहकों को 25% यानि ₹5,500 तक की सब्सिडी प्राप्त होगी.शुरुआती 1000 ग्राहकों को ₹2,000 तक का डिस्काउंट भी प्राप्त होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, OEM को रेंज सर्टिफिकेशन मिलेगा. परंतु Hero Lectro कंपनी के 5 मॉडल को दिल्ली EV पॉलिसी के तहत मंसूरी प्राप्त होगी. जिसकी रेंज 28.5 किलोमीटर से 45 km है. साथ ही कीमत ₹30,999 से 54,999 रुपए तक है. वैसे इन मॉडल्स पर ₹5,500 तक की सब्सिडी मिलेगी. शुरुआती 1000 ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹7,500 तक के डिस्काउंट के साथ 23,499 रुपए से लेकर 47,499 रुपए तक मिलेगा.

How to make Electric Cycle in 2023 |Make your Cycle to Electric bike #electricbike #diyelectricbike

कार्गो ई साइकिल का बिक्री मूल्य 33% डिस्काउंट सब्सिडी के रूप में प्राप्त होगा.यह ₹15000 तक सीमित है. पुराने ICE वाहनों के रूप में स्क्रैप करने पर ₹3,000 तक का एक्स्ट्रा स्क्रेपिंग इंसेंटिव भी प्राप्त होगा.

हीरो लैक्ट्रो की कार्गो ई साइकिल को मंजूरी मिली. जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 52.7 km है. साथ ही इसकी कीमत 49,999 रुपए है.
बिक्री के बाद ग्राहकों की ओर से डीलर द्वारा फाइनेंशियल इंसेंटिव लागू होगा.ग्राहकों को उनके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में 7 से 10 वर्किंग डेज के अंदर दिए जायेंगे. बाकी के मॉडल्स की जानकारी http://ev.delhi.gov.in से प्राप्त कर सकते है.

अब किसी भी Cycle को बनाये Motorcycle | How to Make Electric Cycle