नई दिल्ली। भारत में TVS की बहुत से मोटरसाइकिल हैं जो लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। कंपनी ने सालों पहले TVS XL 100 को भारतीय बाजार में उतारा था जो किफायती होने के साथ ही मोपेड मॉडल था। जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया और अपने इसी लोकप्रियता के चलते अब कंपनी अपने XL 100 को XL EV अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है।
आपको बता दे की लांच होने के बाद यह मोपेड काइनेटिक इ-लुना को टक्कर दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को ग्रामीण एरिया के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमें 110 किलोमीटर की लंबी रेंज मिलेगी। चलिए आपको इसके अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
TVS XL EV के लुक और फीचर्स
नई TVS XL EV में पुरानी मॉडल के तुलना में अधिक बदलाव नहीं किए गए हैं। पुराने XL 100 मोपेड के तुलना में लुक देखने में काफी सिमिलर होने वाला है। इसमें आगे की तरफ गोल हेडलाइट, सिलपत सीट और स्ट्रक्चर एक्सेल हंड्रेड के सामान्य ही होने वाला है। इसके अलावा आपको आगे और पीछे दोनों ही पहिए में ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं।
हालांकि आपको बता दे कि इस मोपेड के नाम के अलावा कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी सांचा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि ट्रेडमार्क होने के बाद इस इलेक्ट्रिक मोपेड से जुड़ी डिटेल सामने आएगी।
TVS XL EV बैटरी पैक और रेंज
एक्सेल टीवी को लंबी दूरी तक ड्राइविंग रंगे प्रदान करने के लिए कंपनी इसमें दमदार बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि एक्सेल एव मोपेड में तकरीबन दो के डोले बैट्री पैक मिलने की संभावना है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इसमें दमदार मोटर का भी इस्तेमाल किया जाएगा जो की 50 किलोमीटर प्रति घंटे के टॉप स्पीड से दौड़ निर्मित सक्षम हो सकेगी।
इसके अलावा इसकी और अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है बात करें कीमत की तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड भारतीय बाजार में 50 हजार रुपए से 70 हजार रुपए के बीच शुरू हो सकती है।