नई दिल्ली। बीते दिनों राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक (Paper Leak) की खबरें देशभर में सुर्खियों में थीं। अभी ये, लोग भूले भी नहीं थे कि एक बार फिर से आशंका जताई जा रही है कि राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए हुए एग्जाम का पेपर लीक हो सकता है। शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा के पहले दिन  जोधपुर में पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ की है। दरअसल ये आरोप लगाया गया है, कि जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है वे बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सॉल्व करते पाए गए थे।

क्या लीक हो गया पेपर?

पिछले दिनों जो पेपर लीक हुआ था उसमें गहलोग सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इज्जत बचाने के लिए शासन और प्रशासन ने यूपी की तर्ज पर आरोपियों के भवनों पर बुल्डोजर चलाया था। इसके बाद सुरक्षा के चाकचौबंद इंतज़ामात किए गए। इसी चौकसी का नतीजा यह निकला कि पुलिस की टीम 34 लोगों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है। सभी से पूछताछ के बाद पुलिस कस्टडी में उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिलाया गया। पेपर खत्म होने के बाद एक बार फिर से पुलिस की जांच और पूछताछ का सिलसिला जारी रहा।

तृतीय वर्ग शिक्षक भर्ती के लिए 11 जिलों में 25 और 26 फरवरी को चार पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इन में जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, गंगानगर, टोंक और उदयपुर जिले शामिल हैं। आज और कल यानी 27 एवं 28 फरवरी को चार पालियों में सके बाद 1 मार्च को एक पाली में परीक्षा आयोजित की गई है। यानी कुल 5 पालियों में परीक्षा केवल जयपुर में होगी।

बोर्ड चेयरमैन ने ठगी की जताई आशंका

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा की माने तो ये ठगी का मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि “हमें जो प्रश्न पत्र मिले हैं उसका ओरिजिनल पेपर से मिलान किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया पेपर लीक जैसा कोई मामला सामने नहीं आ रहा है. बाकी पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।”

कई संभागों में इंटरनेट सेवाएं बंद

परीक्षा में पेपर लीक को रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नेट बंद करने की अपील की थी। जिसके बाद जयपुर, उदयपुर, कोटा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। इसके लिए इन संभागों के संभागीय आयुक्तों ने आदेश जारी किया है। जयपुर संभागीय आयुक्त की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 25 फरवरी को शाम 6 बजे तक और 26 फरवरी को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं।

बीकानेर में भी हुई गिरफ्तारी

इस धरपकड़ के बीच बीकानेर में भी पेपर ठगी के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में से एक राजाराम जो बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कोचिंग सेंटर संचालक है। जबकि दूसरा सीताराम श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) के सांवतसर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस ने एक लाख रुपए नगद और तीन चेक बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हवलदार और सीआरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा की नकली आंसर बेचने की कोशिश में थे। वेसे पहले से भी ये आरोपी रीट एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर पुलिस की राडार पर थे। गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।