Electric THAR – इस बार 15 अगस्त के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन तोहफा लेकर आ रही है। जिसमें कंपनी अपने कुछ नए मॉडल और कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाने वाली है। कहा तो यही जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी इस बार इलेक्ट्रिक थार से लेकर लेटेस्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो का पिक-अप ट्रक अवतार भी लॉन्च कर सकती है। दरअसल, 15 अगस्त के मौके पर साउथ अफ्रीका में महिंद्रा का ग्लोबल इवेंट महिंद्रा फ्यूचरस्केप आयोजित होने वाला है। ये सारी तैयारी इसी इवेंट को लेकर की जा रही है।
इन्हे भी पढे –
- 90 दिन पुरानी Hero Splendor बिक रही है सिर्फ 21 हजार में, देखें बाइक सेलर की डिटेल्स
- महज 5000 हजार रूपए देकर ले जाएं Hero HF Deluxe बाइक, ब्रैंड न्यू मोटरसाइकिल
कुछ ऐसी होगी Electric THAR
जानकारों का मानना है कि थार चलाने वालों को इस चीज का इंतजार था, कि उन्हें इसमें इलेक्ट्रिक मॉडल मिल जाए और लीजिए अब उनका ये सपना भी पूरा होने वाला है। कहा जा रहा है कि महिंद्रा जिस इलेक्ट्रिक थार के कॉन्सेप्ट को लॉन्च करने जा रही है, वो फोर व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएगा। हो सकता है इसमें क्वॉड मोटर का इस्तेमाल किया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि इसमें कंपनी क्रैबवॉक फीचर भी शामिल कर सकती है। फिलहाल इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको भी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा, क्योंकि कंपनी ने इसे लेकर किसी तरह की सटीक इंफॉर्मेशन नहीं दी है।
Pick-Up ट्रक का छोटा सा टीजर जारी किया है
कंपनी की ओर से पिक-अप ट्रक को लेकर एक छोटा सा टीजर जारी किया गया है। जिसे ग्लोबल पिक अप विजन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इसे देखकर ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पिक-अप वर्जन बतौर ग्लोबल मॉडल पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Z121 कोडनेम दिया गया है। नए पिकअप ट्रक में कंपनी 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन देगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं पिक अप के फ्रंट में अट्रैक्ट्रिव सॉलिड ग्रिल दी गई है। इसमें सामान लेकर आप लॉन्ग रूट पर जा सकते हैं। यह ट्रक 203bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क देगा।
इससे ये साफ हो जाता है कि रेग्यूलर स्कॉर्पियो-एन की तुलना में इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।