नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर सेक्टर में 80 के दशक की Yamaha बाइक आज भी लोगों के बीच पहली पसंद बनी हुई है। इस बाइक की शानदार रफ्तार के चलते लोग इसे खरीदना हमेशा से पंसद करते आ रहे है। लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कपंनी ने अभी हाल में अपनी MT 15 V2 दमदार बाइक बाजार में उतारी है। कंपनी ने इस बाइक में कई एंडवास फीचर्स दिए है। यदि आपका दिल भी स बाइक को खरीदने के लिए आ गया है तो जानते है इस बाइक में मिंलने वाले फीचर्स के बारे में..

Yamaha MT 15 V2 bike के फीचर्स

Yamaha MT 15 V2 bike के फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको इस बाइक में आपको 155 CC’s लिक्विड-कूल्ड इंजन, शक्तिशाली ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, बेहतर हैंडलिंग, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, ईंधन इंजेक्शन सिस्टम जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है।

Yamaha MT 15 V2 इंजन

Yamaha MT 15 V2 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 155cc के Liquid-cooled, single-cylinder engine दिया गया है। जो 10,000 rpm पर 18.4 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इसके इंजन को 6-speed gearbox के साथ जोड़ा गया है।

Yamaha MT 15 V2 माइलेज

Yamaha MT 15 V2 बाइक के माइलेज को देखें तो दमदार इंजन के चलते बाइक 56.87 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Yamaha MT 15 V2 bike की कीमत

Yamaha MT 15 V2 bike की कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक की कीमत 1.68 लाख से शुरू होकर ₹1.74 लाख रुपए तक मिल सकती है।