नई दिल्ली। हमारे देश में ऐसे कई टैलेंटेड लोग हैं जिन्होंने अपने कारनामें से दुनिया को हैरत में डाला है। जिसे देखकर दुनिया दातों तले ऊंगली दबाने को मजबूर हो गई है। कहा भी गया है कि ज्ञान का स्त्रोत केवल मोटी-मोटी किताबें, या बड़ी-बड़ी नामचीन शिक्षण संस्थाएं नहीं हैं, बल्कि रोज-रोज के अनुभवों से सीखी हुई बातों के साथ और समझी गई बातें भी काफी मायने रखती हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हाल में देखने को मिला है, जहां पर एक युवक ने बिना किसी संसाधन के ऐसी एक पहिये वाली इलेक्ट्रिक बाइक का अविष्कार किया है, जिसके सामने बड़ी से बड़ी कंपनियां भी फेल हैं। इस एक चके की बाइक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

One Wheel Electric Scooter

अभी तक आपने जो भी बाइक या स्कूटर देखा है वह कम से कम दो चके वाला होता है, लेकिन एक साधारण से व्यक्ति ने बिना किसी संसाधन व ट्रेनिंग के एक चके से चलने वाला स्कूटर तैयार करके पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। दरअसल सिंगल व्हील स्कूटर बनाने वाले व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया तो उसके इस हुनर की चारो ओर चर्चा होने लगी। आप भी इस वायरल वीडियो को देखें, इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन भी इस टैलैंटेड व्यक्ति को सैल्यूट करने का होगा। आपके ज़हन में यह सवाल ज़रूर उठेगा कि आखिर इस व्यक्ति के दिमाग में इसके बनाने का विचार कैसे आया और कहां से इसे प्रेरणा मिली।

इसे वीडियो को देखकर आप जान जाएंगे कि एक कार्डबोर्ड की मदद से कैसे तैयार हुआ सिंगल व्हील स्कूटर