नई दिल्ली। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग काफी ज्यादा है। जिसमें इलेक्ट्रीक स्कूटर्स काफी तेजी से बिक रहे हैं। यदि आप भी इलेक्ट्रीक स्कूटर्स खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ओला कपंनी की ओर से एस1 सीरीज मॉडल 2 किलोवॉट के साथ Ola S1 X के 3 किलोवॉट वेरिएंट्स को काफी कम कीमत के साथ लॉच कर दिया गया है। इस स्कूटर को खरीदने पर आपको फाइनैंस प्लान की सुविधा भी दी जा रही है। आइए जानते है इसकी डिटेल्स के बारे में ..
Ola S1 X Electric Scooter की कीमत और Finance plan
ओला के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक Ola S1 X Electric Scooter 2 किलोवॉट वेरिएंट को खरीदना चाहते है तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 94,878 रुपये है। इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर की रेज मिलती हैं और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। इस स्कूटर को खरीदने पर फाइनैंस प्लान की सुविधा भी दी जा रही है जिसके तहत आप 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट जेकर इस सुकूटर को खरीद सकते है। इसमें बैक आपको 9 फीसदी ब्याज की दर से 3 साल के लिए 74,878 रुपये का लोन देता है। जिसकी मासिक किस्त 36 महीनों तक 2,381 रुपये आपको जमा करना होगी। इस स्कूटर पर करीब 11 हजार रुपये ब्याज लगेगा।
ola s1x 3किलोवॉट वेरिएंट की कीमत और फाइनैंस डिटेल
ola s1x के 3 किलोवॉट वेरिएंट को आप लेते है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 1,05,057 रुपये के करीब की हो जाती है। ओला के इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 151 किलोमीटर तक की रेंज और टॉप स्पीड 90 kmph है। इस बाइक को आप फाइनैंस प्लान के तहत 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। इसमें बैक आपको 9 फीसदी ब्याज दर से 3 साल के लिए 85,057 रुपये का लोन देगा।
जिसकी मासिक किस्त 36 महीनों तक 2,381 रुपये आपको जमा करना होगी। इस स्कूटर पर करीब 12 हजार रुपये ब्याज लगेगा। यहां बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनैंस कराने से पहले आप इसकी सारी डिटेल्स शोरूम पर जाकर पहले ले लें।