आपको बता दें कि 10 जनवरी 2024 ट्रायम्फ डेटोना 660 का ग्लोबल डेब्यू हुआ है। यह 660cc प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी की तीसरी बाइक है। इस बाइक का टीजर सोशल मीडिया पर कई बार दिखाया गया है। इस बाइक को कंपनी ने £8,595 (9.08 लाख रुपये के लगभग) की शुरूआती कीमत पर लांच किया है।
मिलता है आकर्षक लुक
इसमें आपको शानदार आकर्षक लुक दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में पूरी तरह से फेयरिंग बॉडी को दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप सेटअप तथा एक मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया। इस बाइक में एक एक बड़ा विंडस्क्रीन और एक विस्तृत फ्रंट एप्रन भी उपलब्ध कराया गया है। रियरव्यू मिरर के साथ 660 डिकल्स वाला इंजन काउल भी इस कंपनी ने दिया है।
Triumph Daytona 660 का इंजन
इसमें काफी पावरफुल इंजन दिया गया है। बता दें कि इस बाइक में आपको 660 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया आगया है। यह इंजन 11,250 आरपीएम पर 94 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8,250 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Triumph Daytona 660 के ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट में ट्विन 310 मिमी फ्लोटिंग फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस द्वारा समर्थित सिंगल 220 मिमी रियर डिस्क को लगाया गया है। इसके फ्रंट में 41 मिमी शोवा बड़े पिस्टन यूएसडी फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ शोए मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।