नई दिल्ली। Nokia Magic Max 2023 : जब से देश में 5Gसर्विस सेवा चालू हुई है तब से लोग 4G से से हटकर 5G से जुड़ चुके है और लोगों की इसी पसंद को देखते हुए नोकिया स्मार्टफोन कंपनी अब नए नए फीचर्स के स्मार्टफोन लॉच करके ग्राहकों को ललचाने का प्रयास कर रही है। यदि आप भी कम बजट के साथ शानदार स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो नोकिया आपके लिए ऐसा ही एक स्मार्टफोन लेकर आया है जिसमें आपको सस्ते दामों में सभी फीचर्स आसानी से देखने को मिल जाएंगे !
Nokia Magic Max Launch Date
नोकिया के द्वारा पेश के ने वाले इस नए स्मार्फोन का नाम नोकिया मैजिक मैक्स है जो 24 अगस्त, 2023तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 32,990 रुपये के करीब की होने की उम्मीद है।
Nokia Magic Max 2023 Specifications
6.9 सुपर AMOLED की फुल टच स्क्रीन से लैस इस स्मार्टफोन में 144hz रिफ्रेश रेट और 1440 x 3200 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसके साथ ही फोन की रैम 12GB के साथ 256GB और 512GB के दो इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकते है। यह मोबाइल Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ काम कर सकता है।
Nokia Magic Max Battery
नोकिया मैजिक मैक्स 2023 के स्मार्टफोन को लंबे समय तक चले रखने के लिए 6900 एमएएच की मजबूत बैटरी दी गई है।
Nokia Magic Max 2023 Camera
इसके अलावा यह फोन तीन कैमरे से लैस है, जिसका प्रायमरी कैमरा 144MP मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 32 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस + 5 MP डेप्थ सेंसर के साथ होगा। इसमें सेल्फी के लिए 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा रहा है।