नई दिल्ली। आज के समय में बाइक हर किसी की पहली आवश्कता बन चुकी है। जिसके बिना जिंदगीकी रफ्तार भी अधुरी है। और इसी आवश्कता को पूरा करने के लिए हर परिवार में किसी एक सदस्य के पास बाइक रहती ही है। लेकिन इनमें Hero Splendor Plus बाइक सबसे दमदार बाइक में से एक मानी जाती है। यदि आप भी Hero Splendor Plus बाइक को खरीदने का सपना देख रहे है और भारी बजट के चलते नही खरीद पा रहे है। तो आप इस समस्या का समाधान Second hand Hero Splendor Plus खरीद कर सकते हैं। अच्छी कंड़िशन की बाइक आपको मात्र 14,200 रुपये में आसानी से मिल सकती है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में..
ऑनलाइन मार्केट में ऐसी कई सारी वेबसाइट्स हैं, जंहा Used या Second hand बाइक की खरीदी बिक्री काफी तेजी से होती है। आप इन पोर्टल्स पर जाकर आसानी से अपनी पसंद की बिक काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते है।
bikedekho.com
2020 मॉडल की Second hand Hero Splendor Plus बाइक को हालही में bikedekho.com पर बेचने के लिए लिस्ट कराया गया है। इसकी कीमत 14,200 रुपये के करीब की रखी गई है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो bikedekho.com पर जाकर इसके सेलर से संपर्क कर सकते हैं तथा मोलभाव करके इस बाइक को खरीद सकते हैं।
Second hand Hero Splendor Plus के बारे में
इस बिक को यदि आप खरीदना चाहते है तो बता है कि यह लगभग 2 साल पुरानी बाइक है इसकी लोकेशन नई दिल्ली की है। और यह बाइक अब तक 7854 किलोमीटर चली है ओर इसके पहले ऑनर द्वारा ही बेची जा रही है। इस बाइक का इंजन 97.2 cc का है जो 8.36 PS की पॉवर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी के अनुसार इस बाइक का माइलेज 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक में ट्यूबलैस टायर और ब्रेक ड्रम भी लगे हुए हैं।