नई दिल्ली: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड ताफी बढते नजर आ रही है। जिसमें हीरों से लेकर टीवीएस जैसी कई बड़ी कपंनियां अपने नए फीचर्स के इलेक्ट्रिक वाहन को उतार चुकी है। अब इनके बीच ताइवानी टेक्नोलॉजी फर्म गोगोरो इंक ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है।
टेक्नोलॉजी फर्म गोगोरो ने अपनी इस नई स्कूटर का नाम गोगोरो क्रॉसओवर (Gogoro Crossover) रखा गया है। जिसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की एसयूवी कहा जा रहा है।
इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी फिलहाल अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी जल्द ही अपनी क्रॉसओवर GX250 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने वाली है। जबकि क्रॉसओवर 50 और क्रॉसओवर एस को अगले साल किसी भी समय लॉन्च किया जाएगा।
Gogoro Crossover के फीचर्स
गोगोरो क्रॉसओवर (Gogoro Crossover) के फीचर्स की बात करें तो इसकी डिज़ाइन और लुक काफी यूनिक लगता है। निर्माण मॉड्यूलर स्टील ‘ऑल-टेरेन’ फ्रेम पर किया जा रहा है। जोकि काफी मजबूत है। इसके एप्रन से बाहर निकला हुआ एक आयताकार एलईडी हेडलैंप लगाया गया है। क्रॉसओवर की लंबाई 2000 एमएम लंबा बनाया गया है। इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.4kW और 7.2kW का बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 5kW का मोटर देखने को मिलती है। जो ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसके रेंज और स्पीड की बात करें तो इसकी रेंज 111 किलोमीटर और टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा है।