नई दिल्लीः हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में इन दिनों एक से बढ़कर एक डासंर्स कमाल का जलवा दिखाते नजर आ रही है। फिर बात चाहे सपना चौधरी का हो या फिर उन्हे टक्कर देने आ रही सुनीता बेबी या मुस्कान बेबी की हो, लेकिन इन सभी के लिए सबसे बड़ी कड़ी टक्कर बन रही है गोरी नागोरी । जिनके डांस को देखने के लोग दीवाने है।
गोरी नागोरी भी सपना चौधरी की तरह एक अच्छी डांसर होने के साथ सिंगर भी हैं, गौरी को एरोविक्स के साथ बेली डांस की अच्छी पकड़ है। वो अपने डांस में अक्सर बेली डांस करते नजर आती है। उनके जोरदार ठुमके लोगों के होश उड़ा देते है।
Gori Nagori Dance Video
सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का एक डांस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो आधी रात को अपने मदमस्त ठुमके से गदर मचाते हुए नींद उड़ा दे रही हैं। गोरी नागोरी ने गले में डाले दुपट्टा के साथ भी खेल जाती है। इस डांस में वो दुपट्टा के गिराते हुए कूद-कूद कर कमर हिलाते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है इसे अब तक लाखों बार देख जा चुका है, जिसपर फैंस तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी हरियाणवी इंडस्ट्री की फेमस स्टार्स बन चुकी है। उन्होने भी बिगबॉस के प्लेटफार्म पर जाकर अपनी खास पहचान बनाई है। अब उन्हें घर घर के लोग जानने लगे है। सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी को फैंस का खूब सपोर्ट मिलता है।