Harley davidson Booking : दोस्तों हार्ले-डेविडसन X440 के लॉन्च होने के साथ ही पुरे देश में अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रही है। 4 जुलाई, 2023 को बुकिंग शुरू होने के बाद से हीरो मोटोकॉर्प को हार्ले-डेविडसन X440 के लिए 25,597 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। बुकिंग विंडो अब बंद कर दी गई है, और नई बुकिंग विंडो की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Must Read : 

इस बाइक की डिलीवरी कब से होगी शुरू

सितंबर 2023 में, हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन X440 की प्रोडक्शन की शुरुआत करेगा, और अक्टूबर से ग्राहकों को डिलीवरी देना शुरू करेगा। यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो बुकिंग विंडो के खुलने का इंतजार करें या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने बताया है कि सबसे अधिक बुकिंग टॉप वेरिएंट के लिए हुई है, जिसकी मूल्य 2 लाख 69 हजार रुपये है। टॉप वेरिएंट का चयन करने वालों की संख्या लगभग 65 प्रतिशत है।

जाने इस बाइक के इंजन के बारे में

इस बाइक में 398 सीसी की सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर प्रदान किया गया है। यह पॉवरट्रेन 27 बीएचपी की शक्ति और 38 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ संयोजित किया गया है। उसके लुक और पावर के कारण, Harley-Davidson X440 भारतीय बाजार में Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 और Triumph Speed 400 जैसी बाइकों के साथ मुकाबला करेगी।

हीरो-हार्ले इस बाइक के बेस वेरिएंट में वायर-स्पोक रिम प्रदान करता है और यह कम बैजिंग के साथ आता है। वहीं, इसके vivid वेरिएंट में एलॉय व्हील्स और डुअल-टोन पेंट ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। X440 की टॉप-स्पेक वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिंग, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डैश जैसे फीचर्स समाहित हैं।

जाने इसके कीमत

आदिम शोरूम मूल्यों में अब संशोधन किया गया है, और डेनिम, विविड और एस वेरिएंट के संशोधित मूल्य क्रमशः 2,39,500/- रुपये, 2,59,500/- और 2,79,500/- रुपये हैं।