Harley Davidson X350: अब मार्केट में आ गई है. एक ऐसी धुआंधार और धांसू बाइक. जिसे देखकर सब हैरान हो रहें है. भारतीय बाजार में तमाम ऐसी सॉलिड इंजन वाली बाइक मौजूद हैं. जो अपने लुक और डिजाइन से. ग्राहकों को आकर्षित करने का काम कर रहीं है. अब मार्केट में आ गई है. एक ऐसी क्रेजी लुक और डिजाइन वाली बाइक. जो खासकर युवाओं के दिलों पर राज करने वाली है.

आजकल की युवा पीढ़ी इस मॉडर्न जमाने में. मॉडर्न चीजें ही इस्तेमाल करना पसंद करती है. और बात अगर बाइक की आ जाए तो. युवा आपा टशन दिखाने के लिए. ऐसी बाइक लेना पसंद करते है. जो दिखने में अट्रक्टिव तो हो ही. साथ ही इसका लुक एकदम किलर हो.

अगर आप भी नई धांसू इंजन और बिंदास लुक वाली बाइक लेने का प्लान कर रहें है. तो इस बाइक को बिना सोचे समझे अपने घर ले आएं. इस खबर में हम बात कर रहे हैं. Harley-Davidson X350 सॉलिड इंजन वाली बाइक की.

Harley-Davidson X350 बाइक एक ऐसी बाइक है. जिसके इंजन में वी-ट्विन (V-Twin) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही साथ इसमें कंपनी द्वारा. 350सीसी वाला इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है की ये बाइक. सभी बुलेट को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको विस्तार से बताते है. इस धांसू Harley-Davidson X350 बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Harley Davidson X350 Features

फीचर्स की बात करें तो. Harley-Davidson X350 में आपको हाई परफोर्मेंस मिलने वाली है. फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसमें 13.5-लीटर की दी गई है. साथ ही इसमें एलईडी हैडलैंप और टेललैंप दिया गया है.

Harley Davidson X 350 Engine

इंजन की बात करें तो. Harley-Davidson X 350 में आपको 353cc का लिक्विड-कूल पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 36.7PS की अधिकतम पावर और 31Nm का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है. माइलेज की बात करें तो. ये बाइक 20.2 किलोमीटर प्रतलीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है.