Sunita Baby Dance Video: सुनीता बेबी को कौन नहीं जानता. ये वही है जो लोगों का मन मोह रही है. लोग इनके इतने बड़े फैन है की इनके डांस के लिए आपस में लड़ पड़ते है. इनका वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता है. लोग इनके वीडियो को खूब देखते है और शेयर करते है. जैसे ही इनका डांस शुरू होता है वैसे ही लोग खुद ब खुद इनके तरफ खींचे चले आते है. इन्हे भी सपना चौधरी की तरह हरियाणा की शान कहते है. ये भी बिलकुल सपना चौधरी के रास्ते पर चल रही है.
अभी हाल ही इनके एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में डिटेल में बताते है.
सुनीता बेबी का डांस वीडियो वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दे हम जिस वीडियो की बात कर रहे है उस वीडियो में सुनीता बेबी ने ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना है. जी हाँ इस कलर में खुद लटके झटके मार रही है. असल में लोग इनके डांस के दीवाने हो छुएक है. जिस गाने पर वो डांस कर रही है उस गाने का नाम है बाबू तेरा लाडला जवान हो गया. इस गाने पर उनके लटके झटके सबको खूब पसंद आ रहे है.
इस वीडियो को RANGA RANG MUSIC नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक करोड़ो लोग देख चुके है और वीडियो को लाइक भी कर चुके है.