Hero Electric AE-8: स्कूटर हमेशा ही लोगों की पहली पसंद होती है. अभी हाल ही में हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने की तैयारी में है. जिस स्कूटर की हम बात कर रहे है उस स्कूटर का नाम Hero Electric AE-8 स्कूटर. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है.
Hero Electric AE-8 के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको ये स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देती है. आपको इसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, सीट टाइप्स सिंगल है इसमें आपको clock देखने जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. बात अगर अगर इस स्कूटर के टॉप स्पीड की करें तो आपको ये 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देता है. आपको इसमें पैसेंजर फुट्रेस्ट,
अंडरसीट में स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा.इसमें आपको हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न सिंगल और उसका जो wheel है वह आपका Alloy देखने का मिलेगा.
Hero Electric AE-8 की कीमत
बात अगर कीमत की करें तो आपको ये स्कूटर 70000 रुपए में मिल जाएगा.
Hero Electric AE-8 जानें कब होगी launch date
लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो अभी कंपनी के तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन ये इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है.