Hero Electric Eddy: नई तकनीक विकसित होने के साथ ही मोटरसाइकिल कंपनियां भी बदलाव ला रही है। इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बाद लोग इसमें रेंज की मांग करने लगे हैं। रेंज अच्छी होने के चलते ही बाइक सबसे ज्यादा बिक रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी डिमांड को समझते हुए. अब सभी ऑटो कंपनियां. चाहे वो पुरानी हो या फिर नई कंपनियां. सभी अपने अपने नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रहे है.

अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना का मन बना रहें है. तो अब मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की. कई सारी रेंज मौजूद है. लेकिन अगर आप कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना का प्लान कर रहे है. तो हीरो का Hero Electric Eddy स्कूटर अपने घर ले आइए.

आइए आपको Hero Electric Eddy स्कूटर के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है. साथ ही साथ इसकी कीमत. और इसपर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में भी जानकारी देंगे.

Hero Electric Eddy Features

फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेवीगेशन, डिस्प्ले स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, आदि जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे.

Hero Electric Eddy Battery

Hero Electric Eddy की बैटरी की बात करें तो. इसमें आपको दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. इसके मोटर की पावर की बात करें तो. इसमें आपको 100 वाट की पावरफुल मोटर दी गई है.

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज कर के. लगभग 85 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है. Hero Electric Eddy Electric Scooter के वजन की बात करें तो. इसका वजन 94 किलो का है.

इसमें आपको मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसके भारतीय बाजार में दो अलग अलग कलर ऑप्शन उपलब्ध है. पहला कलर लाइट ब्लू Light Blue है. दूसरा कलर येलो Yellow है.

Hero Electric Eddy Price

कीमत की बात करें तो. हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी की Hero Electric Eddy scooter की कीमत 72000 रूपये है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत इसकी बढ़कर ₹75634 रुपए हो जाती है.