भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने एक नही बल्कि दो-दो धाकड़ स्कूटर  Xoom 160 और Xoom 125 लॉन्च किये है। जिनका लुक और डिजाइन काफी शानदार है। बताया जा रहा है की  Xoom 160 और Xoom 125 दोनों स्कूटर आधुनिक फीचर्स से लैस होगे। कंपनी इन दोनों स्कूटर की कीमत भी खुलासा कर दिया है। यह दोनों स्कूटर हीरो के मौजूदा पोर्टफोलियो को और ज्यादा मजबूत बनाते है। आइये  Xoom 160 और Xoom 125 दोनों स्कूटर के बारे में थोडा विस्तार से जान लेते है।

Xoom 160 & Xoom 125 Scooter Price

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने दोनों धाकड़ स्कूटर Xoom 160 और Xoom 125 की कीमत का खुलासा किया है। जिसमे Xoom 125 स्कूटर की भारतीय बाजार में शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 86,900 रूपये रखी गई है। जबकि Xoom 160 स्कूटर को 1.60 लाख रूपये की शरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ भारतीय मार्केट में उतारा जायेगा। ऑनरोड आते आते दोनों ही स्कूटर की कीमत 10 से 20 हजार के करीब बढ़ सकती है।

Xoom 125 इंजन और परफ़ॉर्मेंस

Xoom 125 एक स्कूटर है लेकिन इसमें कंपनी ने बाइक जितना हैवी इंजन प्रदान किया है। Xoom 125 में 125cc का भारी भरकम इंजन दिया गया है। इसमें 14 इंच के व्हील्स होगे इस वजह से स्कूटर का लुक काफी शानदार होगा।

Xoom 160 इंजन और परफ़ॉर्मेंस

Xoom 160 स्कूटर में हीरो कंपनी 156cc का दमदार इंजन देने वाली है। जो 8000 rpm पर 14 bhp पॉवर और 6500 rpm पर 13.7 nm टार्क जनरेट करेगा। इस स्कूटर में CVT गियरबोक्स दिया गया है।  Xoom 160 और Xoom 125 स्कूटर लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Yamaha Aerox 155 के साथ होगा। क्योंकि Yamaha Aerox 155 में यामाहा कंपनी ने पावरफुल 155cc के करीब इंजन दिया है।