Hero Bike On Sale: मार्किट में वैसे तो कई सारे बाइक है लेकिन आज हम आपको जिन बाइक के बारे में बताने वाले है वो बाइक इंडियन मार्किट में राज करती है. सबसे अच्छी बात तो ये है की इस बाइक की कंपनी किसी भी तरह की रोड पर चलने में माहिर होती है चाहे पक्की या कच्ची. दूसरी वजह जिसके वजह से लोग इस कंपनी के बाइक के खरीदते है वो है इसका माइलेज. जो हाँ बाइक में कम कीमत में धमाकेदार माइलेज मिल जाए तो कहना ही क्या. आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है हीरो. जी हाँ 2023 में इसकी अब तक 3,56,690 यूनिट्स की बिक्री हो गयी है.
जानिए Hero Bike की सेल क्या है?
आपकी जानकरी के लिए बता दे ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है . भारत से लेकर विदेशों तक यही एक कंपनी है जिसकी सबसे ज्यादा बाइक बिकती है. साल 2023 में इसके 3,56,690 यूनिट्स की बिक्री हुई है. साथ ही इनमे 3,49,437 यूनिट्स की घरेलू बिक्री भी हुई है जबकि 7,253 यूनिट्स का निर्यात भी किया गया है . बात अगर पिछले महीने यानी की इस साला जनवरी की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने 23,052 स्कूटर और 3,33,638 मोटरसाइकिलें सेल कर दी है .
हीरो स्प्लेंडर बाइक के फीचर्स
आपको इस बाइक में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलता है. ये इंजन 7000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम टॉर्क को जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो पहले के मुकाबले अब तक माइलेज भी ज्यादा है.हीरो स्प्लेंडर की ये बाइक हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद है.