2025 Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारतीय बाजार में अपनी एक और भरोसेमंद मोटरसाइकिल, Passion Plus का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये नई बाइक अब BS6 फेज 2 यानी आधुनिक OBD-2B उत्सर्जन मानकों के साथ आती है और इसकी शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम 82,016 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए बदलाव किए हैं, जिससे ये पहले से और भी ज्यादा आकर्षक दिखती है।
सबसे खास बात ये है कि हीरो का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चल सकती है, जो इसे रोजाना शहर में चलाने वालों के लिए एक शानदार ऑप्शन बनाती है। तो चलिए जानते हैं इस नई 2025 Hero Passion Plus में क्या-क्या खास है।
आकर्षक कीमत और नए रंग
नई Hero Passion Plus अब सिर्फ एक ही वेरिएंट में मिलेगी, जिसमें i3S तकनीक, ड्रम ब्रेक, सेल्फ-स्टार्ट और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में लगभग 2 हजार रुपये की थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है।
लेकिन इस बढ़ी हुई कीमत में आपको कुछ नए और शानदार रंग भी मिलेंगे। ये बाइक अब ब्लैक हैवी ग्रे, ब्लैक नेक्सस ब्लू और स्पोर्ट्स रेड ब्लैक जैसे कलर्स में खरीदी जा सकती है। इसके अलावा, इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं।
अपडेटेड इंजन और दमदार परफॉर्मेंस
अगर इंजन की बात करें, तो 2025 Hero Passion Plus में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन अब फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है, जिससे ये और भी स्मूथ चलती है। ये इंजन 8,000rpm पर 7.91bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो शहर के ट्रैफिक में चलाने के लिए बहुत अच्छा है।
डायमेंशन और माइलेज का दमदार दावा
Hero Passion Plus की लंबाई 1,982mm, चौड़ाई 770mm और ऊंचाई 1,087mm है। इसका व्हीलबेस 1235mm का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है, जो इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से चलाने में मदद करता है। इस बाइक का वजन 115 किलोग्राम है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
हीरो का कहना है कि ये बाइक एक बार फुल टैंक कराने पर 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है, जो वाकई में बहुत अच्छा माइलेज है। हालांकि, ये माइलेज आपकी ड्राइविंग स्टाइल और बाइक की मेंटेनेंस पर भी डिपेंड करता है।
जरूरी और उपयोगी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Hero Passion Plus एक एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल है, इसलिए इसमें आपको रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए जरूरी फीचर्स ही मिलेंगे। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) दिया गया है, जो सेफ्टी के लिहाज से एक अच्छा फीचर है।
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो आपको आरामदायक राइडिंग का एक्सपीरियंस देंगे। इसके अलावा, बाइक में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और एक छोटा सा यूटिलिटी बॉक्स भी दिया गया है, जिसमें आप अपनी छोटी-मोटी चीजें रख सकते हैं।