हीरो मोटोकॉर्प छोटे इंजन की बाइकें बनाने के लिए जाने जाती है। लेकिन अब माना जा रहा है कि यह कंपनी जल्दी ही मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। आपको बता दें कि इटली के मिलान में चल रहें EICMA मोटरसाइकिल शो में कंपनी ने पहली बार मैक्सी स्कूटर को पेश किया है।

अतः अब यह संभावना भी जताई जा रही है की कंपनी अपने इस स्कूटर को जल्दी ही भारत में लांच कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को ग्लोबल प्रोडक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। आइये अब आपको इस मैक्सी स्कूटर की विशेषताओं के बारे में बताते हैं।

Xoom 160 स्कूटर को किया गया पेश

आपको बता दें कि कंपनी ने EICMA मोटरसाइकिल शो में Xoom 160 स्कूटर को पेश किया है। बताया जा रहा है कि स्कूटर को मार्च 2024 में लांच किया जा सकता है। इस स्कूटर के साथ ही कंपनी ने अपनी बाइक तथा स्कूटर रेंज के कुछ कांसेप्ट मॉडल्स को भी पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने 160cc स्कूटर के साथ ही हीरो जूम 125 आर कॉन्सेप्ट और विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को भी उतारा है।

यामाहा और अप्रीलिया को देगा टक्कर

आपको बता दें कि 160cc जूम स्कूटर का मुकाबला यामाहा एयराॅक्स 155 और अप्रीलिया एक्सएस 160 स्कूटर से होगा। उम्मीद की जा रही है की हीरो जूम 160 में 156cc का इंजन दिया जाएगा। जो की लिक्विड कूलिंग तकनीक, साइलेंट स्टार्ट और आई3एस के साथ आएगा। इसमें आपको डुअल चैंबर एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट एलईडी टेललाइट और ब्लॉक-पैटर्न एमआरएफ जैपर कुर्वे टायर के साथ 14 इंच के पहिये दिए जाएंगे। बिना चाबी के इग्निशन, रिमोट सीट खोलने और ‘फाइंड माई स्कूटर’ फ़ंक्शन को भी ऑफर करता है।