Hero Splendor हीरो की तरफ से लांच की गई शानदार बाइक आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स और इंडियन क्वालिटी दी जा रही है मार्केट में भले ही अन्य स्पोर्ट्स बाइक्स भी आ चुकी है मगर ऐसे में हीरो स्प्लेंडर का यह मॉडल बहुत प्रचलित है।
अपने शानदार लुक से लेकर परफेक्ट इंजन स्पेसिफिकेशंस के कारण यह मॉडल बहुत चर्चे में बनी हुई है। दी गई जानकारी के अनुसार इस मॉडल में आपको बेहतरीन और बजट फैमिली कीमत भी दी जा रही है।
Hero Splendor Engine Specifications
हीरो के स्प्लेंडर मॉडल में को 97.2 सीसी का बेहतरीन इंजन दिया जा रहा है। 8.02ps के साथ 8000 Rpm का धाकड़ इंजन दिया जा रहा है। अगर मैक्सिमम स्पीड की बात करें तो इस मॉडल में आपको 87-93 Kmph तक की बेहतरीन स्पीड दी जा रही है।
Must Read
बाइक में मिल रही जबर्दस्त माइलेज
दी गई जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस लाइफ में आपको 130mm के Drum Brakes के साथ-साथ 80.6 Kmpl का ओवरऑल माइलेज दिया जा रहा है। मार्केट में इस मॉडल को बहुत अधिक पसंद किया गया है। माइलेज के मामले में इस बाइक का कोई जोर नही है।
कीमत भी है शानदार
भाई अगर हम इस शानदार बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹74,500 से लेकर ₹85,000 तक है। इस बाइक की कीमत भी काफी बजट फ्रेंडली निर्धारीत की गई है।