Electric Hero Splendor:इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर आज कल कितने डिमांड में है ये हमे आपको बताने की जरूरत नहीं है. असल में इसकी मैनटेनेंस में कम खर्च आता है. लोगों को पेट्रोल और डीज़ल की टेंशन नहीं होती है. यही नहीं इसकी रेंज और इसमें मिलने वाले फीचर्स भी धांसू होते है. जिस बाइक की बात हम कर रहे है वो बाइक है Hero Splendor Electric बाइक. आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है.
Hero Splendor Electric Bike की कीमत
बात अगर कीमत की करें तो आपको ये बाइक सिर्फ और सिर्फ 80 हज़ार रुपए में मिल जाएगा. ये बाइक आपको 1 लाख की भीतर में मिल जाएगा.
Electric Hero Splendor की रेंज
आपकी जानकारी के लिए बता दे 4kwh क्षमता वाले बैटरी पैक मिलता है. इस बाइक में आपको रेंज 120 किमी की मिलती है. इसमें आपको 6kwh के साथ 180 किमी और 8kwh वाली बैटरी पैक के साथ रेंज 240 किमी मिलेगा. वैसे ये बाइक कब लॉन्च होगा अभी कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
Hero Splendor Electric Conversion Kit की कीमत
दरअसल Hero Splendor Electric Conversion Kit की कीमत 35,000 रूपए है. आपको इसमें इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी पैक, चार्जर और कंट्रोलर मिलत है. आपको इसे इंस्टॉल करना बहुत आसान है.