नई दिल्ली। Hero Splendor Electric: ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल बड़ी ही तेजी के साथ हो रही है क्योकि इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों को देखते हुए लोग सस्ती और कम खर्चे वाला वाहन लेना ज्यादा पसंद कर रहे है। ग्राहकों की परेशानियों के देखते हुए हर बड़ी कपंनियों ने भी बाजार में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड है। जिसमें लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ते तेल कीमतों को देख सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहन की ओर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इन्ही को देखते हुए मार्केट में हीरो स्‍प्लेंडर इलेक्ट्रिक अवतार को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। हालांकि कपंनी की ओर से इस इलेक्ट्रीक बाइक को लॉच करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल हीरो स्पलेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च की जा सकती है. फिलहाल इसके कोई खास स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फिर भी कुछ बड़ी जानकारियां जरूर लीक हुई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई इलेक्ट्रीक स्‍प्लेंडर की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। केवल इंजन को हटाकर कर वहां उसकी जगह बैटरी पैक को जोड़ दिया जाएगा और इस पूरे एरिया को कवर कर दिया जाएगा

Hero Splendor Electric की रेंज और अन्य डिटेल

स्‍प्लेंडर की डिजाइन में किसी भी तरह का बदलाव नही किया गया है। इसमें इसकी टंकी के डिजाइन को थोड़ा बदला जा सकता है क्योंकि इस जगह पर इलेक्ट्रिक फिटिंग्स के साथ बैटरी पैक को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इसके डिस्प्ले को बदलकर एलसीडी लगाई जाएगी। सीट, टेल लाइट और फ्रंटर लाइट वैसी ही रहेगी। साथ ही इसमें कुछ फीचर्स जैसे मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस, स्पीड सेंसर्स आदि जोड़े जाएंगे। ऐसे में हीरो स्प्लेंडर का लॉन्च होना लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

हीरो ने हाल ही में अपनी नई ट्रिक की स्कूटर विदा V1 को लॉन्च किया है। जो शानदार लुक और फीचर्स के साथ पेश की गई है। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग स्टार्ट होने के साथ ही लोगों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है।और लोग भारी तादाद में इसे बुक कर रहे हैं।