नई दिल्लीः Hero Splendor Xtec Top Model 2023 : हीरो स्पलेंडर एक ऐसी बाइक है जो मार्केट में काफी चर्चित बाइक में शुमार है. अगर आप भी कम बजट में दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो Hero Splendor XTEC आपके लिए एक दम बेस्ट ऑप्शन है.
आपको बता दें हीरो स्प्लेंडर का नया और टॉप मॉडल Hero Splendor XTEC भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें आपको अच्छे और बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ साथ इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है. आपको बता दे हीरो स्प्लेंडर ने बाजार में अपनी ऐसी इमेज बिल्ड कर रखी है ये बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है. चलिए आपको बताते है Hero Splendor XTEC के टॉप मॉडल में क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं जानते है विस्तार से.
Hero Splendor XTEC टॉप मॉडल के फीचर्स
Hero Splendor XTEC के नए मॉडल में आपको Splendor में यूएसबी चार्जर, 18 इंच के अलावा अलॉय व्हील, साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ साथ इंजन कट ऑफ सेंसर और 3 टेबल I3s तकनीकी सुविधा मिलेगी. इंजन की बात करें तो इसमें आपको 97.2cc का FI की दमदार इंजन देखने को मिलेगा, 7.9 Bhp पावर और 8.05 Nm टार्क मिलेगा.
Hero Splendor XTEC New Top Model में कई बेहतरीन और डिजिटल फीचर्स भी दिए गए है जैसे की इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले कनेक्टेड दिया है साथ ही आपको सिंगल-टोन गोल्ड पैलेट के अतिरिक्त 3डी हीरो और स्प्लेंडर+ की डिजाइन देखने को मिलेगी.
Hero Splendor Xtec Top Model कलर ऑप्शन
Hero Splendor Xtec Top Model में आपको 4 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट जैसे स्टाइलिश और अट्रैक्टिव कलर मौजूद है.
Hero Splendor XTEC Top Model की कीमत
कीमत की बात करे तो Hero Splendor XTEC Top Model की कीमत लगभग 72,900 रुपये है जो की इसकी (एक्स शोरूम) कीमत है.