Hero Adventure Bike: Hero Motors आज एक ऐसा वहन कंपनी का नाम बन चुका है. जो बच्चे बच्चे की जुबान पर सुना जाता है. हीरो मोटर्स की हर एक बाइक को लोग काफी पसंद करते है. हीरो की बाइक ही सबसे ज्यादा इंडियन मार्केट में बिकती है.
हाल ही में पेश हुई, टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की रिपॉर्ट में. सेल्स के आंकड़ों में हीरो ने पहला स्थान हासिल किया. लगातार हीरो मोटर्स की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. Hero अपने नए नए वेरिएंट मार्केट में बाइक के तौर पर लाकर. बाकी सभी कंपनियों को कड़ी टक्कर भारतीय बाजार में दे रहा है.
बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें एडवेंचरस बाइक (Adventures Bike) लेना बहुत पसंद होता है. ज्यादातर लोग एडवेंचरस बाइक से रेसिंग करते है. इस बाइक से आप उबड़ खाबड़ रास्ते या फिर पहाड़ी इलाकों के रास्ते. इस धांसू सॉलिड बाइक से तय कर सकते है.
ग्राहक की डिमांड को समझते हुए, सॉलिड बॉडी वाली हीरो ने फर्राटे दार एडवेंचरस बाइक लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इस एडवेंचरस बाइक का नाम Hero Xpulse 200 4V Rally Edition है. आइए आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता देते हैं.
Hero Xpulse 200 4V Rally Edition Features
सबसे पहले आपको इस बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में बता देते हैं. इसमें आपको 199.6cc का सिंगल सिलेंडर वाला ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन मिलेगा. ये इंजन 18.9 bhp का पावर और 17.35 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स के तौर पर Hero Xpulse 200 4V Rally Edition में आपको कई सारे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, एक्सटेंडेड गियर लीवर, डुअल पर्पस टायर आदि जैसे तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन उपलब्ध मिलेंगे.
Hero Xpulse 200 4V Rally Edition Price
कीमत की बात करें तो. Hero Xpulse 200 4V Rally Edition आपको लगभग 1.52 लाख रुपये की मिल सकती है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत हो सकती है. अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का कोई खुलासा नहीं हुआ है. और ना ही आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च होने की डेट फाइनल हुई है.
लीक हुई रिपोर्ट में यह पता चला है. कि बहुत जल्दी 2023 के जुलाई महीने में इस बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा. लॉन्चिंग की डेट फाइनल होने के बाद ही. इसकी कीमतों का पूरी तरह से खुलासा हो जाएगा.