Hero Xoom 110:मार्किट में आपको भतेरे स्कूटर मिल जाएंगी. कई सारी कंपनी है जो ऐसा करती है. जैसे आपको इसमें हौंडा, टीवीएस और हीरो जैसी कई कंपनिया मिल जाएगी. ये कंपनियां नए-नए स्कूटर लॉन्च करती ही रहती है. लेकिन आग हमेशा होंडा ही लगाता है. लेकिन इस बार होंडा को मात देने आया है हीरो. जी हाँ हीरो ने एक स्कूटर लॉन्च किया है जिसका नाम है Hero Xoom 110 है. कहा जा रहा है ये एक मात्र ऐसा स्कूटर बनने जा रहा है जिसमें आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी. ना सिर्फ सुविधा बल्कि ये बड़ी बड़ी कंपनी की बंद भी बजा देगी.
Hero Xoom 110 के धांसू फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस नए हीरो ज़ूम स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-इंच अलॉय व्हील समेत कई स्मार्ट फीचर दिए गए है. यही नहीं आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है. आप चाहे तो इसमे अपना स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर सकते है.
Hero Xoom 110 का डिजाइन
बात अगर इस स्कूटर के डिज़ाइन की करें तो आपको इस स्कूटर में कॉर्नरिंग बेंडिंग लाइट्स मिलते है. इस स्कूटर को जो कोई भी चलाएगा और जब वो स्कूटर को टर्न करेगा या फिर मोड़ेगा तो कॉर्नरिंग लाइट्स ऑटोमेटिक से एक्टिव हो जाएंगे. आपको इस स्कूटर का फ्रंट एप्रन एंगुलर दिया गया है. बात अगर ब्रेकिंग सिस्टम की करें तो आपको इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए है.
Hero Xoom 110 स्कूटर का पावरफुल इंजन
आपको इस Hero Xoom 110 स्कूटर में 110.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फाई इंजन लगा मिलता है.इस इंजन को सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. स्कूटर में लगा ये इंजन 8.04 bhp की पीक पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर होंडा से भी काफी आगे है. इसमें और होंडा में इस बार जबरदस्त टक्कर होने वाली है. देखना भी जबरदस्त होगा की बाज़ी कौन मारेगा.