नई दिल्ली। भारत के ऑटोबाइल बाजार में Honda कपनी के द्वारा पेश की जाने वाली हर बाइक्स लोगों को बेहद पसंद आई है। होड़ा ने ग्राहकों की बढ़ती पसंद को देखते हुए अपने नए Activa H-Smart को पेश किए जाने की घोषणा की है। यह नए फीचर्स से लैस बाइक अभी बाजार में नही आई है लेकिन इस गाड़ी की खूबियां और अन्य डिटेल लीच हो चुके है। सबसे पहले इस गाड़ी के आने से इसके इलेक्ट्रिक संस्करण या हाइब्रिड संस्करण होने की खबरों पर विराम लग गया जिसको लेकर मीडिया में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी।
ऑन रोड कीमत
होंडा टू-व्हीलर ने अपनी बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के एडवांस वेरिएंट एक्टिवा एच-स्मार्ट (Activa H-Smart) की कीमत का भी खुलासा हुआ है जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹80537 से शुरू हो रही है और लगभग अन्य अन्य राज्यों में इसकी ऑन रोड कीमत कम से कम 90000 रुपए से 95000 रुपए के बीच आ रही है। जिसमें रोड टैक्स रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस इत्यादि शामिल है.इसमें लगने वाले टूल्स इत्यादि लगाने के साथ ही गाड़ी की कीमत लगभग एक लाख के आसपास पहुंच रही है जिसमें मेटल ग्रिल इत्यादि शामिल हैं. यह मैटर ग्रिल आगे और पीछे लगाए जाते हैं।
शानदार माइलेज
एक्टिवा के एडवांस वेरिएंट एक्टिवा एच-स्मार्ट (Activa H-Smart) के माइलेज की बात करे तो इस बार गाड़ी में शानदार माइलेज देखने को मिलेगा। कंपनी ने अपने गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि माइलेज के तौर पर केवल इसके टायर स्ट्रक्चर में थोड़ा बदलाव किया गया है जिससे ज्यादा माइलेज मिलने की संभावना है।
नया चाबी.
New Activa Hsmart के शानदार फीचर्स के बीच इसकी चाबी में खासियत देखने को मिल रही है एक ही चाबी से ही फ्यूल कैप खुल जाते हैं और गाड़ी को बिना चाबी लगाए ऑपरेट किया जा सकता है। एंटी थेफ्ट फीचर के साथ ही यह गाड़ी लोगों में काफी पसंद की जा रही है.