यदि आप भी इन दिनों कोई गजब के हैचबैक गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक बेहद शानदार ऑफर लेकर आए हैं। जिसके तहत होंडा की तरफ से आने वाली गजब के हैचबैक गाड़ी Honda Brio आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी में मैं 18.5 किलोमीटर की माइलेज और 1198 सीसी का पावरफुल इंजन मिल जाता है।

इसके अलावा होंडा की तरफ से आने वाली Honda Brio की 1.2 S MT वेरिएंट में आपको काफी नए-नए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं और काफी लग्जरियस इंटीरियर भी है जिसे आप केवल 3.10 लाख में खरीद सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इतने काम में आपको कहां और कैसे यह हैचबैक कार मिलेगा।

Honda Brio की 1.2 S MT वेरिएंट के सभी फीचर्स

यदि आप इस होंडा की हैचबैक गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो इसके सभी फीचर्स इंजन पावर और माइलेज के बारे में भी आपको जान लेनी चाहिए। इसमें 1198 सीसी का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 109 Nm का अधिकतर टॉर्क और 86.5 Bhp की पावर पैदा करती है।

आपको बता दे किया एक पांच सीट वाली हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। वही माइलेज की बात करें, तो इसमें आपको बड़ी आसानी से 15.5 किलोमीटर का ARIA क्लाइंब माइलेज और 15.8 Km की सिटी माइलेज देखने को मिल जाती है।

Honda Brio की 1.2 S MT वेरिएंट की कीमत

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि कंपनी के द्वारा Honda Brio की 1.2 S MT वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए थी। लेकिन यह कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 3.10 लाख में बिकने के लिए लिस्ट की गई है। जी हां दरअसल या एक सेकंड हैंड हैचबैक गाड़ी है।

आपको बता दे कि यह गाड़ी अब तो 31429 किलोमीटर चली हुई है और गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर आप इसकी और जानकारी लेकर, इसके फर्स्ट ओनर से संपर्क कर गाड़ी खरीद सकते हैं।