नई दिल्ली: इन दिनों मार्केट में आपको शानदार लुक के साथ दमदार फीचर्स की बहुत सारी बाइक देखने को मिलेगीं। क्योंकि इन दिनों ग्राहकों की पसंद भी आज के समय में होने वाली सुविधाओं को देखते हुए बढ़ती जी रही है। जिन्हें देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी पुरानी बाइक को मॉडिफाई करके उसे नए लुक के साथ मार्केट में उतार रही है। जिसके बीच पूरे मार्केट में अपना दबदबा बनाने वाली कपंनी होंडा (Honda Company) ने भी अपनी नई शानदार बाइक मार्केट में पेश कर दी है।
होंडा के द्वारा पेश की जाने वाली Honda CB350 मार्केट में आते ही 350 सीसी की दूसरी बाइक को टक्कर देने के तैयार है। कंपनी इस शानदार बाइक के 2 वेरिएंट CB350 DLX और CB350 DLX Pro के साथ पेश कर रही है।
Honda CB350 की कीमत
Honda CB350 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत करीब 2 लाख रुपए है। जिसमें पहले वेरिएंट CB350 DLX की कीमत रु 1,99,900 और DLX Pro वेरिएन्ट की कीमत रु 2,17,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
Honda CB350 के फीचर्स
Honda CB350 के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के आगे और रियर में अलॉय व्हील्स के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगें। हैइसके साथ ही इसमें पीशूटर एग्जॉस्ट, नई सीट, रेट्रोल क्लासिक लुक के अलावा डुअल रियर शॉक्स, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल चैनल ABS के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Honda CB350 के इंजन
Honda CB350 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 21bhp की पावर और 29Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रऱखता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Honda CB350 कलर
इस बाइक को मैट क्रस्ट मैटेलिक, प्रेशियस रेड मैटेलिक, पर्ल इग्निशियस ब्लैक, मैट ड्यून ब्राउन और मैट मार्शियल ग्रीन मैटेलिक रंग में उतारा गया है।