नई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और प्रदूषण की मार झेल रही टू व्हीलर एजेंसी के सामने इलेक्ट्रिक व्हीकल सबसे अच्छा विकल्प है। इलेक्ट्रिक व्हीकल किफायती होने के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त है इसीलिए देश में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए होंडा कंपनी ने बीते दिनों दो इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया था। जिसकी बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू कर दी है। यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं Honda Activa E और दूसरी है QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर। यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है यदि आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो जानिए इनकी खासियत के बारें में..
Honda Electric Scooters के फीचर्स
Electric Scooters के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक मैडम ब्रेकर, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को सकते हैं। इसमें एक लंबी सीट के साथ एक छोटा फ्लोरबोर्ड मिलता है. स्कूटर के पिछले हिस्से में टेल लैंप यूनिट में “ACTIVA e:” की बैजिंग दी गई है।
Honda Electric Scooters की बैटरी
Honda एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में बात करें इसमें एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है। जिसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई है। जो अधिकतम 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देने की क्षमता रखता है। जिसे अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने में 102 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं।
Honda Activa e Expected price:
Honda Activa की कीमत के बाके में बात करें तो अभी इसका कुलासा नही हुआ है लेकिन संभावना जती जा रही है कि इसकी संभावित कीमत 1 लाख रुपये से 1.2 लाख रुपये के बीच हो सकती है।