नई दिल्ली: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में होंडा मोटर्स (Honda Motors) अपनी धाक काफी लंबे समय से बनाए हुए है। जिसकी ब़ढ़ती सफलता को कोई रोक नही पाया है। हर किसी की पहली पसंद बनी Honda कपंनी ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को खुश कर दिया है। होंडा कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी किफायती बाइक सीडी ड्रीम डीलक्स के अपडेटेड वर्जन 2023 Honda CD110 Dream Deluxe को उतारा है। कंपनी ने इसके फीचर्स को पहले से भी बेहतर तरीके से अपडेट किया है इस नई बाइक में मिल रहे है ये शानदार फीचर्स..
2023 Honda CD110 Dream Deluxe के इंजन
कंपनी की नई बाइक 2023 Honda CD110 Dream Deluxe में कपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का PGM-Fi इंजन मिलता है। जिसे कंपनी ने OBD2 के अनुरूप तैयार किया है। यह इंजन 8.68 bhp की अधिकतम पावर और 9.30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने अपनी इस बाइक के इंजन को अपडेट किया है
2023 Honda CD110 Dream Deluxe की डिज़ाइन
कंपनी ने अपनी इस बाइक में चार शेड दिए है। साइड कवर और फ्यूल टैंक पर आकर्षक डीलक्स की बेचिंग की है। इसमे आपको क्रोम शील्ड के अलावा पांच स्पोक सिल्वर एलॉय व्हील देखने को मिल जाते हैं। जिसमें ब्लैक के साथ रेड, ब्लैक के साथ ब्लू, ब्लैक के साथ ग्रीन और ब्लैक के साथ ग्रे कलर रग के साथ इसका लुक और भी खास बनाया है।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe के फीचर्स और कीमत
कंपनी अपनी इस बाइक में ट्यूबलेस टायर, हेलोजन लाइटिंग इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एलॉय व्हील्स, और कॉम्बी ब्रेकिंग जैसे शानदार आधुनिक फीचर्स दिए है। 2023 Honda CD110 Dream Deluxe को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,400 रुपये है