Honda Activa: असल में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में Activa का नया लिमिटेड एडीशन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्चिंग से लोग काफी ज्यादा खुश है. इस बार Honda Activa के लिमिटेड एडीशन को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है. आपको इनमें स्टैंडर्ड और स्मार्ट वेरिएंट मिलेंगे जिनकी कीमतें 80,734 रुपये और 82,734 रुपये है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Honda Activa Limited Edition में खास
आपकी जानकारी के लिए बता दे होंडा ने एक्टिवा लिमिटेड एडिशन को बनाने के लिए सिर्फ और सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव कर दिए गए है. दरअसल होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन की बुकिंग होंडा की रेड विंग डीलरशिप पर शुरू कर दी गयी है. इस कंपनी ने HMSI स्कूटर पर 10 साल का वारंटी पैकेज मिलता है जिसमे 3 साल मानक + 7 साल वैकल्पिक भी दिया जा रहा है.
बता दे Honda Activa का Limited Edition 2 नई कलर स्कीम में लॉन्च हो सकता है. असल में इसमें पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक भी दिया गया है. इस होंडा ने इसके बॉडी पैनल पर ब्लैक क्रोम एक्सेंट और स्ट्राइप जोड़ी गयी हैं. दरअसल Activa 3D को प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश दिया गया है जबकि रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क के स्कूटर के फिनिश भी मिलता है. असल में इसके अलावा, होंडा ने DLX वेरिएंट में अलॉय व्हील का एक सेट जोड़ा गया है.आपको इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर मिलेगा.
क्या नहीं बदला
आप में से बहुत लोग इस बात को जानना चाहते है की इसमें क्या बदलाव नहीं किया गया है तो आपको बता दे मैकेनिकल तौर पर होंडा एक्टिवा में कोई बदलाव नहीं किया है. आपको इसमें 109.51 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है. स्कूटर मे लगा यह इंजन 7.37 bhp की अधिकतम पावर और 8.90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. होंडा एक्टिवा के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 76,234 रुपये है। वहीं इसका DLX संस्करण 78,734 रुपये में मिल जाएगा. वही Honda Activa H-Smart आपको 82,23 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में मिल जाएगा.