नई दिल्ली:भारत को ऑटोमाबाइल बाजार में जब भी बाइक खरीदने की बात आती है लोग होंडा की बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। यह कपंनी अपनी खासियतो के चलते जानी जाती है। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आए दिन कोई ना कोई बाइक लॉच करके अपने ग्राहकों को खुश रखने का प्रयास करती है जिसके बीच कपंनी ने एक बारे फिर से  हीरो स्प्लेंडर प्लस की बादशाहत को खत्म करने के लिए अपनी नई सीडी110 ड्रीम डीलक्स बाइक लॉन्च कर दी है।

यह मोटरसाइकल लेटेस्ट टेक्नॉलजी, और दमदार फीचर्स के साथ एंट्री करने के लिए तैयार है। यदि आप इस बाइक को खऱीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें इसकी खासियतो के बारे में,,

New Honda CD100 Dream Deluxe फीचर्स

New Honda CD100 Dream Deluxe के फीचर्स की बात करें तो इसमें बाइक में कपंनी ने टैंक और साइड कवर पर स्टाइलिश ग्राफिक्स, आकर्षक वाइजर की मदद से लुक को और बेहतरीन बनाने का प्रयास किया हैं। इसमें डीसी हैडलैंप लगा है, जो रात के समय और कम स्पीड पर भी चमकदार रोशनी से सफर को आरामदायक बनाता है। इसमें आपको फ्यूल टैंक के साथ इंटीग्रेटेड लंबी और आरामदायक सीट (720एमएम) देखने को मिलेगी। इसमें स्टार्ट/ स्टॉप स्विच स्विच भी लगा है।

 New Honda CD100 Dream Deluxe इंजन

New Honda CD100 Dream Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें एन्हांस्ड स्मार्ट पावर से लैस ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन दिया गया है। इसमें एसीजी स्टार्टर मोटर के साथ साइलैंट स्टार्ट सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जिसमें इसके इंजन को बिना झटके के साथ स्टार्ट किया जा सकता है और राइडिंग के दौरान बैटरी भी चार्ज हो जाती है। इस बाइक में हाई क्वॉलिटी के ट्यूबलैस टायर्स दिए गए है,जिससे इसकी रफ्तार तेज रहती है।

New Honda CD100 Dream Deluxe की कीमत

New Honda CD100 Dream Deluxe की कीमत के बारे में बात करे तों इस बाइक की शुरुआती कीमत 73,400 रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने इस बाइक के 2023 मॉडल को कुल 4 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. जिसमें ब्लैक विथ रेड, ब्लैक विथ ब्लू, ब्लैक विथ ग्रीन और ब्लैक विथ ग्रे कलर शामिल हैं।