Honda motorcycle फिलहाल भारत को दो पहिया वाहनों का सबसे बेहतरीन मार्केट माना जाता है। ऐसे में होंडा नहीं एक साथ दो मोटरसाइकिल को लॉन्च करके ग्राहकों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अगर इस त्यौहार के सीजन में आप अपने लिए एक बेहतरीन होंडा की बाइक लेना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए सबसे लाभदायक है।

आपको बता दे होंडा की कंपनी में एक साथ दो नई बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह शानदार मॉडल Harley और triumph जैसी धाकड़ बाइक को भी जोरदार टक्कर देने के लायक है। ग्राहकों के बीच होंडा वैसे भी एक जबरदस्त पसंद माना जाता है।

एकसाथ दो दमदार बाइक हुई लॉन्च Honda motorcycle

होंडा की कंपनी ने मार्केट में एक साथ दो दमदार बाइक को लांच किया है। आपको बता दे इसके पहले मोटरसाइकिल का नाम Honda CB350 Legacy है वही उसके दूसरे मॉडल का नाम CB350 RS है। इन दोनों बाइक को कंपनी में Hue Edition के मॉडल पर लॉन्च किया है। इन दोनों बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और ग्राहक इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप सेलर से डील करके भी इस बाइक को अपने लिए ले सकते हैं।

कीमत भी रखी गई वाजिब

मार्केट में होंडा की कंपनी की तरफ से लांच की गई इन दोनों ही बाइक की कीमत को भी मीडिया के साथ साझा किया है गया है। आपको बता दे इसकी कीमत अच्छी रेंज से शुरू हो रही है। इसके पहले मॉडल की कीमत ₹ 2,16,356 है और इसके दूसरे मॉडल की कीमत ₹ 2,19,357 है। जैसा कि मैं आपको बताया यह मॉडल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और इसे आप कभी भी खरीद सकते हैं। इसके लिए कंपनी की तरफ से कुछ EMI और फाइनेंस प्लान भी दिया जाएगा।

दिए जा रहे दमदार इंजन की सुविधा

कंपनी ने जानकारियां साझा करते हुए बताया है कि इस बाइक का इंजन बहुत ही जबरदस्त रखा गया है उसका सबसे पहले तो आपको बता दे इस बाइक में आपको 348 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा यह बाइक सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन पर काम करती है।

इस इंजन में आपको 20.7 bhp की पावर और 30 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता भी दी जा रही है। इसके अलावा इन दोनों ही बाइक में आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स की व्यवस्था भी दी जाएगी। कंपनी में जानकारियां साझा करते हुए बताया कि इस बाइक के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आपको एक ही इंजन की सुविधा देखने को मिलने वाली है।