यदि आप भी कम बजट में कोई सेकंड हैंड 7 सीटर गाड़ी खरीदना चाहते हैं वह भी बिल्कुल चमचमाती कंडीशन के साथ, जिसकी मेंटेनेंस अच्छी हो गाड़ी पावरफुल हो और फीचर्स भी दमदार मिले। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम आपको होंडा की तरफ से आने वाला कंपनी की V i VTEC वेरिएंट के बारे में बताने वाले हैं जो सिर्फ 4 लाख में मिल रही है।

आपको बता दे की फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में कर बिल्कुल तगड़ी है, और बेहद कम चली हुई है इसमें आपको 1497 सीसी का इंजन के साथ 3 किलोमीटर प्रति लीटर का अच्छा माइलेज भी मिल जाता है। चलिए बताते हैं आपको कहां से आप इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।

Honda V i VTEC वेरिएंट के पावरफुल इंजन

गाड़ी की शानदार परफॉर्मेंस को बरकरार रखने के लिए कंपनी ने इसमें 1497 सीसी की क्षमता वाला एक शक्तिशाली चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो की 117.3 Hp की अधिकता पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

यह 7 सीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली गाड़ी है जिसके माइलेज की बात करें तो गाड़ी 17.3 किलोमीटर प्रति लीटर की ARIA माइलेज देती है और 13.8 किलोमीटर प्रति लीटर की सीट माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा गाड़ी में 32 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है और गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 189 Mm हैं।

सिर्फ चार लाख में घर ले जाए Honda V i VTEC कार

आपको बता दे की होंडा की तरफ से आने वाला वेरिएंट को फिलहाल के समय कंपनी के तरफ से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इस शानदार गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 9.57 लख रुपए थी। लेकिन अब यह कारदेखो की वेबसाइट पर सेकंड हैंड बिल्कुल 4 लाख में मिल रही है।

इस गाड़ी को इसके फर्स्ट ओनर ने अब तक 37,318 किलोमीटर ही चलाया है। गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। गाड़ी के मेंटेनेंस का भी अच्छा ख्याल रखा गया हैं। यह यह कारदेखो की वेबसाइट पर 4 लाख में बिकने के लिस्ट की गई है। यदि खरीदना चाहते हैं तो आप वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।