Honda SP125 New Variant 2023: आज की इस ख़बर में हम आपको बताते है. एक ऐसी बाइक के बारे में जिसे देखकर आपकी आंखे उसी पर अटक जायेगी. जेसे की आप जानते ही है दिन-ब-दिन मार्केट में कोई ना कोई चमकती धमकती बाइक लॉन्च हो रही है, जो हमेशा एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ उपलब्ध मिलती है. हमेशा हर एक टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी ऐसी बाइक लॉन्च करती हैं, जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करें. इसी के चलते ही होंडा कंपनी ने भी लॉन्च करदी अपनी एक नई अपडेट बाइक.
इस खबर में हम जिस बाइक की हम बात कर रहे है. इस होंडा की बाइक का नाम है Honda SP125 New Variant 2023. इस बाइक में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. आइए आपको विस्तार से बताते है. इस होंडा की बाइक में मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Honda SP125 New Variant 2023 Features
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो. इसमें आपको कई सारे डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल और एसएमएस अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट आदि. जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे.
Honda SP125 New Varient 2023 Engine
अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करे तो. इस होंडा एसपी 125 (Honda SP125) बाइक में आपको BS6 फेज-टू कम्पलायंट वाला इंजन दिया गया है. जो की स्मार्ट पावर के साथ (eSP) तकनीक पर बेस है.
Honda SP 125 Bike Price
Honda SP 125 बाइक की कीमत की अगर बात करें तो. होंडा कंपनी ने इसकी कीमत 85,131 रुपये रखी है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. साथ ही ये कीमत इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट वाले मॉडल के लिए है. वहीं इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत 89,131 रुपये है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.