Honda Shine 125cc: हौंडा शाइन 125cc (Honda Shine 125cc) इंडियन मार्केट में टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी
होंडा हमेशा अपनी बाइक के ज्यादा माइलेज देकर ग्राहक का मन मोहने का काम करता रहता है. इस महंगाई से भरे जमाने में अगर आप भी कम बजट की बाइक की तलाश में है. तो अब आपको ये तलाश बंद कर देना चाहिए. इस खबर में हम लेकर आएं है आपके लिए एक ऐसी कम बजट वाली बाइक जो की आपको ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम रहने वाली है.
जी हां दोस्तों हम बात कर रहें है Honda Shine125cc बाइक की. ये बाइक अब न केवल आपको मात्र 10,800 में मिल जाएगी, बल्कि इसमें आपका पेट्रोल का खर्च भी बहुत कम आने वाला है. आइए आपको पूरी डिटेल से जानकारी देते है कि कैसे आप इसे इतने कम बजाय में खरीद सकते है. साथ ही साथ आगे खबर में इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे के भी पूरे विस्तार से बताते है.
Honda Shine 125cc के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले इस बाइक का वेट बता देते है. इसका वजन लगभग 114 किलो का है. इसके अलावा इस बाइक में मिलने वाली फ्यूल कैपेसिटी इसकी 10.5 लीटर की क्षमता की है. माइलेज की अगर बात करें तो इसका माइलेज आपको लगभग 60km से लेकर 65 किलोमीटर तक का मिल जायेगा. वहीं इसके 2023 वाले मॉडल में कई सारे बदलाव किए गए है. इसमें कई डिजिटल स्मार्ट फीचर्स भी दिए जा रहें है.
Honda Shine 125cc का इंजन
कंपनी ने इस बाइक के 2023 मॉडल के इंजन में भी बदलाव किया है. इस होंडा की बाइक में आपको 124 सीसी का इंजन दिया जा रहा है. इस इंजन की मैक्सिमम पावर 7508 पीएम पर 10.6 पीएस की है. साथ ही साथ इसका इंजन मैक्सिमम torque 6000 आरपीएम पर 11 nm का जेनरेट करता है.
Honda Shine 125cc की कीमत
हौंडा शाइन 2023 बाइक के मॉडल के 125 सेगमेंट में आपको दो वेरिएंट वाली बाइक मिलने वाली है. पहला वेरिएंट इसका ड्रम वेरिएंट है. इसकी कीमत ₹78687 रुपए है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. वहीं इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 82687 रुपए है. ये भी इसकी एक्स शोरूम कीमत है. वहीं दोनों वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 84,000 रुपए और डिस्क वाला वेरिएंट ₹89235 का मिलेगा. अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम एक साथ देने का बजट नहीं है तो आप घबराइए मत इसका भी इंतजाम है, क्योंकि अब आप ये बाइक बहुत ही सस्ते दामों पर खरीद सकते है. आइए बताते है कैसे आप इसे इतने सस्ते दामों पर अपने घर ले जा सकेंगे.
आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के थ्रू घर ले सकते है. आप फाइनेंस प्लान के थ्रू 10,800 की डाउन पेमेंट के ले जा सकते है.