नई दिल्लीदेश के ऑटोमोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक फीचर्स के वाहन आपको देखने को मिल सकते है। इसके अलावा समय के बदलाव के साथ इनमें काफी बदलाव भी केिए जा रहे है। जिस तरह से पहले के समय में ज्यादातर लोग पेट्रोल और डीज़ल वाहनों को खरीदना ज्यादा पसंद करते थे लेकिन कुछ समय के बाद इसकी जगह सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों ने ले ली।

अब एक नए बदलाव के साथ मार्केट में सुजुकी ने अपनी पहली हाइड्रोजन स्कूटर बर्गमैन हाइड्रोजन को मार्केट में लाकर तहलका मचा दिया है। जिसे कपंनी इस महीने के आखिर में जापान में  वाले मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2023 में पेश करेगी। कंपनी सुजुकी के हिसाब से हाइड्रोजन इंजन बनाने का कारण कार्बन न्यूट्रलिटी को साकार करने के लिए सभी प्रयासों में से एक है।

बता दे कि सुजुकी हाइड्रोजन टू व्हीलर पर काम करने वाली पहली ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं है इससे पिछले भारत में एंट्री करने वाली यूएस-बेस्ड ट्राइटन इलेक्ट्रिक भी हाइड्रोजन स्कूटर पर ही काम कर रही है. इस कंपनी का दावा है की यह कंपनी 175 किमी की रेंज देगी।

हाइड्रोजन स्कूटर पर काम

इन कपंनियो के बीच टीवीएस कंपनी भी हाइड्रोजन स्कूटर पर काम कर रही है. इसके लिए कंपनी की तरफ से पेटेंट भी फाइल किया जा चुका है. इन सब के बीच सुजुकी ने बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हुआ है.

सुजुकी बर्गमैन हाइड्रोजन की डीजाइन

Suzuki Burgman Hydrogen स्कूटर डिजाइन के बारे मे बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक पेट्रोल वेरिएंट की तरह होने वाला है. इसके साथ ही क्षमता के मामले में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर 125-cc के बराबर होने वाला है। इस बाइक को बेचने के लिए कंपनी ट्रांसपोर्ट और खरीदारी आदि के लिए बाइक्स के डेली यूज पर डाटा इकठ्ठा करने वाली है।