नई दिल्ली: सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है, जल्द ही मौसम करवट बदलने वाला है। ऐसे में ज़्यादा ठंड की वजह से हमारे आसपास भी कई बदलाव देखने को मिलते हैं। ठंड का असर हमारे शरीर में ही नही वाहनों में भी  देखने को मिलता है। कड़ाके की ठंड में बाइक्स में लगातार किक मारने के बाद भी बाइक स्टार्ट नहीं होती है। कड़ाके की ठंड में ऐसी स्थिति से कैसे बचें। आज हम आपको बताएंगे ठंड के मौसम में बाइक को आसानी से कैसे स्टार्ट करें।

चोक के साथ करें स्टार्ट

ठंड के मौसम में जब हड्डियों को गला देने वाली ठंड पड़ती है, उस समय ठंड का असर बाइक पर भी पड़ता है। ऐसे में कई बार लगातार किक मारने के बाद भी बाइक्स स्टार्ट नहीं होती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप बाइक को स्टार्ट करने से पहले चौक दबा लें, जिससे फ्यूल और एयर का कंबीनेशन ज्यादा इंजन में पहुंचता है और बाइक आसानी से स्टार्ट हो सकती है।

बिना इग्निशन ऑन किये किक मारे

ठंड में गाड़ी स्टार्ट करने से पहले यदि बिना इग्निशन ऑन किये किक मारते हैं उससे इंजन में स्थित मोबिल और दूसरे पार्ट्स वार्मअप हो जाते हैं, जिससे इंजन को आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है।

एक्सिलरेटर के साथ किक मारें:

ठंड के मौसम में बाइक को स्टार्ट करते समय हल्का एक्सीलरेटर लेकर रखना चाहिए इससे इंजन में पेट्रोल और एयर का मिक्सर आसानी से पहुंचता है जिससे गाड़ी ठंड के दिनों में जल्दी स्टार्ट हो सकती है।

इंजन के आसपास गर्मी प्रदान करें:

यदि ठंड के दिनों में आपको बाइक आसानी से स्टार्ट करना है तो आप बाइक स्टार्ट करने से पहले इंजन के आसपास के एरिये को गर्मी प्रदान करें, इससे कड़ाके की ठंड में भी आपकी बाइक आसानी से स्टार्ट हो सकती है।

बैटरी पर ध्यान रखें:

ठंड के दिनों में बाइक के दूसरे पार्ट्स की तरह ही बैटरी पर भी ठंड का काफी असर पड़ता है। ऐसे में यदि आपकी बैटरी ताकतवर नहीं है तो बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में ठंड की शुरुआत होते ही ठंड की शुरुआत होते ही आप अपने बाइक की बैटरी को चेक करें और उसे दुरुस्त रखें।

बाइक को नियमित स्टार्ट करें:

ठंड आते ही आप अपने बाइक को नियमित स्टार्ट करें। यदि आप बाइक को बंद रखेंगे तो उसके कल पुर्जे जाम हो सकते हैं, और स्टार्ट होने में दिक्कत कर सकती है, ऐसी स्थिति में आप अपने बाइक को नियमित स्टार्ट करते रहें।