बात चाहे पुराने समय की हो या आज के एडवांस समय की रॉयल एनफील्ड बुलेट हमेशा से लोगों की चहेती बाइक रही है। अपने दमदार इंजन तथा बेहतरीन फीचर्स के कारण आज भी यह बाइक लोगो के दिलो पर राज कर रही है। आज के समय में रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत भले ही काफी ज्यादा हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि 80 के दशक में इसकी कीमत क्या रही होगी।
आपको बता दें कि आज के समय में सोशल मीडिया पर 80 के दशक का एक बिल काफी वायरल हो रहा है। इस पर 80 के दशक की Royal Enfield Bullet 350 बाइक की कीमत लिखी हुई है। इस बाइक को 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट के शोरूम से खरीदा गया था।
80 के दशक में न इतनी थी Royal Enfield 350 की कीमत
इस समय एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक का बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बाइक को 1986 में खरीदा गया था। इस बिल को जिस किसी ने भी देखा वह हैरान रह गया। इस बिल को आप देख लें, इसमें 1986 की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक की कीमत 18700 रुपये लिखी हुई है। जो की उस समय की ऑनरोड कीमत है। यह बिल संदीप ऑटो कंपनी झारखण्ड का है।
सभी की पसंदीदा बाइक रही है Royal Enfield 350
Royal Enfield 350 बाइक सभी की पसंदीदा बाइक रही है। आर्मी भी इस बाइक का इस्तेमाल सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त लगाने के लिए करती है। यह अपनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। अब यह खबर भी आ रही है कि रॉयल एनफील्ड 650cc इंजन की बाइक को भारत में लांच कर रही है। फिलहाल इसके दो वेरिएंट 350cc की और दूसरी 500cc इंजन के हैं।